Vivo ने अपना सस्ता फोन Vivo Y37c मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में अफॉर्डेबल प्राइस में कंपनी ने धांसू फीचर्स देने की कोशिश की है। फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ड्रॉप नॉच डिजाइन है। यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी दी है। फोन में 6 जीबी रैम मिलती है जिसके साथ में 128GB स्टोरेज आती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Vivo Y37c Price
Vivo Y37c की कीमत 1199 युआन (
via) (लगभग 14,000 रुपये) है जिसमें इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को कंपनी ने चीन में पेश किया है और यह Dark Green और Titanium कलर्स में आता है। फोन चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Vivo Y37c Specifications
Vivo Y37c फोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ड्रॉप नॉच डिजाइन है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी ने 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। इसके साथ में आई-प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है जो ब्लू लाइट एमिशन को कम करता है। यह फोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंट है और IP64 रेटिंग से लैस है।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस है।
फोन में Unisoc T7225 चिपसेट लगा है जिसके साथ में 6 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। यह फोन Android 14 आधारित OriginOS 4 पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल जाता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसके साथ में कंपनी ने 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में SIM 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, USB-C, और एक 3.5mm ऑडियो जैक भी है। फोन के डाइमेंशन 167.30 x 76.95 x 8.19mm और वजन 199 ग्राम है।