Vivo ने अपने घरेलू मार्केट में एक और स्मार्टफोन Vivo Y36i लॉन्च कर दिया है। Y सीरीज में आया ये लेटेस्ट एडिशन 90Hz डिस्प्ले से लैस है। फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है और 8GB तक रैम सपोर्ट है। जिसमें 4GB वर्चुअल रैम भी शामिल है। फोन Dimensity 6020 चिपसेट से लैस होकर आता है जिसके साथ में 128GB तक स्टोरेज स्पेस कंपनी ने दिया है। यह एक बजट फोन है। आइए जानते हैं इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Vivo Y36i Price
Vivo Y36i की कीमत 1199 युआन (लगभग 14,000 रुपये) है। कंपनी ने फिलहाल इसको चीन में
लॉन्च किया है। फोन दो कलर वेरिएंट्स- पर्पल और गोल्ड में आता है।
Vivo Y36i Specifications
Vivo Y36i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.56 इंच का IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसमें 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है, और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 840 निट्स की है। फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6020 चिपसेट जो 7nm मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर बना है। इसके साथ में 4GB फिजिकल रैम, और 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। इस तरह से कुल मिलाकर डिवाइस में 8 जीबी रैम सपोर्ट कंपनी ने दिया है। यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो नॉच में फिट है। नॉच को वाटर ड्राप डिजाइन दिया गया है। रियर साइड में 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन के दूसरे कैमरा में खास Anti-Stroboscopic सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग आती है।