50MP कैमरा, 8GB RAM के साथ Vivo Y35 लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

Vivo Y35 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 1,099 यानी कि 19,600 रुपये है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 16 अगस्त 2022 16:52 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y35 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये है।
  • Vivo Y35 में 6.58 इंच की LCD फुल HD+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
  • Vivo Y35 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है।

Vivo Y35

Photo Credit: Twitter/ @Vivo_Malaysia

Vivo ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y35 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की वाई-सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस नए 4G स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Snapdragon 680 SoC, 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। 5,000 mAh बैटरी वाले इस फोन को 44W फ्लैश चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
 

Vivo Y35 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Vivo Y35 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 1,099 यानी कि 19,600 रुपये है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Shopee पर प्री-रिजर्वेशन के लिए भी उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह Agate Black और Dawn Gold कलर ऑप्शन में आता है। हालांकि यह स्मार्टफोन ग्लोबल लेवल पर कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।
 

Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y35 में 6.58 इंच की LCD फुल HD+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 96 प्रतिशत NTSC कलर गेमुट है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm 6nm Snapdragon 680 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं। RAM को अतिरिक्त ऑनबोर्ड स्टोरेज के जरिए 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4  अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस,  ग्लोनास, ओटीजी, FM रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरो सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक ऑनलाइन HD वीडियो स्ट्रीमिंग और 7 घंटे तक गेमिंग प्रदान कर सकती है। इसके अलावा यह सिंगल चार्ज में दो दिनों के स्टैंडबाय टाइम का भी दावा करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस की लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 76.1mm, मोटाई 8.28mm और वजन 188 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Vivo Y35, Vivo Y35 Price, Vivo Y35 Specifications

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: दो 50MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर 14 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट
  3. Samsung Galaxy A55 vs Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus Nord 5: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung के Galaxy S25 Ultra, S25 Edge, M36 पर भारी डिस्काउंट
  2. Pixel 10 Pro Fold 5G: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सब कुछ
  3. UBON ने लॉन्च किया 10,000mAh की कैपेसिटी वाला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पावर बैंक
  4. Poco का M7 Plus जल्द होगा भारत में लॉन्च, 15,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
  5. 100 करोड़ के Samsung मोबाइल ट्रक से चोरी!
  6. Amazon Freedom Festival Sale: बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स में Samsung Galaxy A55, OnePlus Pad Go, Vivo T4x शामिल
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: Redmi A4, Redmi Note 14, Redmi 13 Prime पर बड़ा डिस्काउंट
  8. WhatsApp से अब आप नॉन-यूजर्स के साथ भी कर पाएंगे चैट, आ रहा नया फीचर, जानें सबकुछ
  9. Nubia Z80 Ultra होगा 7100mAh से बड़ी बैटरी, Snapdragon 8 Elite 2 के साथ पेश, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  10. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.