ट्रेंडिंग न्यूज़

Vivo Y28 4G स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नया Vivo डिवाइस MediaTek के Helio G85 चिपसेट से लैस आता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को जोड़ा गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 14 जून 2024 21:24 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y28 4G को सिंगापुर में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 268 सिंगापुर डॉलर है
  • फोन को एगेट ग्रीन और ग्लेमिंग ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Vivo Y28 4G (ऊपर तस्वीर में) का डिजाइन कुछ हद तक iQoo Z9x से मेल खाता है

Photo Credit: Vivo

Vivo ने नया Vivo Y28 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन कुछ हद तक भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9x से मेल खाता है। नए वीवो स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च किया गया है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी iQoo स्मार्टफोन के समान हैं। नए Vivo Y28 4G में 6,000mAh बैटरी मिलती है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 4G हैंडसेट MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है। बता दें कि Vivo Y28 को इस साल जनवरी से भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह 5G वर्जन था। हालांकि, दोनों के डिजाइन में जीमन-आसमान का अंतर है। चलिए नए Vivo Y28 4G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Vivo Y28 5G की कीमत

Vivo Y28 4G को सिंगापुर में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 268 सिंगापुर डॉलर (करीब 16,500 रुपये) रखी गई है। फोन को एगेट ग्रीन और ग्लेमिंग ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन मामूली डिस्काउंट के साथ Lazada पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 
 

Vivo Y28 4G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y28 4G Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 6.68-इंच HD+ (1,608 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। नया Vivo डिवाइस MediaTek के Helio G85 चिपसेट से लैस आता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद डिवाइस कुल 16GB (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) तक रैम पर चलेगा। Vivo का नया स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड से लैस आता है। इसमें डायनामिक लाइट भी है, जो म्यूजिक, लाइट नोटिफिकेशन्स और सेल्फी काउंटडाउन के साथ सिंक होती है।

Vivo Y28 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस है। सेटअप को LED फ्लैश यूनिट के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी यूनिट मिलती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI की मदद से Google के सब्सक्राइबर्स हुए 15 करोड़ से ज्यादा 
  2. अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI की मदद से Google के सब्सक्राइबर्स हुए 15 करोड़ से ज्यादा 
  2. अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे
  3. क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट, बिटकॉइन का प्राइस 1,03,700 डॉलर से ज्यादा
  4. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  5. Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च
  6. Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा 50MP Leica मेन कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग, मई के अंत में होगा लॉन्च!
  7. OnePlus 13s के कलर ऑप्शन का खुलासा, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  8. Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 1.97 इंच AMOLED स्क्रीन, 14 दिन बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  9. Oppo ने 20000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग वाले नए पावर बैंक किए लॉन्च, जानें कीमत
  10. Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च तारीख का खुलासा, 48 घंटे चलेगी बैटरी!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.