Vivo Y12 (2020) कथित तौर पर गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किए जाने की जानकारी मिली है। लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यह Vivo फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम होने की जानकारी दी गई है। याद रहे कि वीवो ने बीते साल वीवो वाई12 को एंड्रॉयड 9 पाई, मीडियाटेक हीलियो पी22 और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था।
GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में कथित Vivo Y12 (2020) स्मार्टफोन "V1926" नाम के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720x1,544 पिक्सल होगा। इसके अलावा हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रेनो 610 जीपीयू से लैस होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Vivo Y12 (2020) को 4 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है।
फिलहाल, इस वीवो स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। याद रहे कि
Vivo Y12 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बीते साल 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y12 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला Vivo Y12 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी22 (एमटी 6762) प्रोसेसर के साथ 3/ 4 जीबी रैम हैं। Vivo Y12 के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y12 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Vivo Y12 में 32/ 64 जीबी स्टोरेज है। Vivo Y12 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।