Vivo X30 Pro Images: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। Vivo X30 सीरीज में Samsung Exynos 980 5G चिपसेट होगा और यह 5जी सपोर्ट के साथ आएंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले वीवो एक्स30 प्रो की कथित वास्तविक तस्वीरें लीक हो गई हैं, लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे नज़र आ रहे हैं। वहीं, Vivo X30 Pro के फ्रंट पैनल में होल-पंच डिज़ाइन के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर कथित वीवो एक्स30 प्रो की ये तस्वीरें सामने आई हैं।
वीवो एक्स30 प्रो के बैक पैनल का डिज़ाइन कुछ समय पहले सामने आए आधिकारिक
वीवो एक्स30 के रेंडर के डिज़ाइन से मिलता जुलता है। Vivo X30 Pro के बैक पैनल में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर और रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह पेरीस्कोप मैकेनिज्म के साथ टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
इसी तरह का अरेंजमेंट कुछ समय पहले Vivo X30 के आधिकारिक टीज़र में भी देखने को मिला था, साथ ही इस बात का भी पता चला था कि फोन 60x डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा।
Vivo X30 Pro Specifications (उम्मीद)
वीवो एक्स30 प्रो में 6.89 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, 4,500 एमएएच बैटरी और 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 980 5जी प्रोसेसर दिया जाएगा।
Vivo X30 Pro Price की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) हो सकती है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का हो सकता है।
वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,498 चीनी युआन (लगभग 45,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 50,000 रुपये) हो सकता है।