Vivo कथित तौर पर भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन Vivo X200 FE पर काम कर रहा है। शुरुआत में इसे Vivo X200 Pro Mini माना जा रहा था, जिसे अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में Vivo X200 FE नाम से एक अलग फोन मिलेगा जो Vivo X200 और Vivo X200 Pro से कम कीमत पर उपलब्ध होगा। स्मार्टप्रिक्स की एक नई रिपोर्ट में X200 FE के लॉन्च की तारीख के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। आइए Vivo X200 FE के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X200 FE Price (Expected)
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 FE जुलाई में लॉन्च होगा। यह दो स्टोरेज वेरिएंट जैसे कि 12GB+256GB और 16GB+512GB में आएगा। देश में इस फोन की कीमत 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है।
Vivo X200 FE Specifications
Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट फोन में 6.1 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस या डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जिसे डाइमेंसिटी 9300+ का ट्विक्ड वर्जन कहा जा रहा है। X200 FE में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन का वजन सिर्फ 200 ग्राम बताया जा रहा है।
कैमरा सेटअप के लिए X200 FE के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 3x टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे तीन साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। संभावना है कि यह Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे इस महीने चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।