Vivo X100, X100 Pro स्मार्टफोन 16GB रैम और LTPO डिस्प्ले के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X100 और X100 Pro, दोनों स्मार्टफोन 21 नवंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 13 नवंबर 2023 22:16 IST
ख़ास बातें
  • X100 और Pro में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ LTPO डिस्प्ले मिलता है
  • दोनों फोन 4nm MediaTek Dimensity 9300 SoC पर काम करते हैं
  • दोनों फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है
Vivo X100 और X100 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन कई समानताओं के साथ आते हैं, जबकि इनमें कुछ बड़े अंतर भी शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 4nm MediaTek Dimensity 9300 SoC पर काम करते हैं और Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4.0 से लैस हैं। हालांकि, कैमरा सेटअप में कुछ अंतर हैं, जिनमें मुख्य अंतर मेन सेंसर का है।
 

Vivo X100, X100 Pro price, availability

vivo X100 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 45,700 रुपये) है। स्मार्टफोन 16GB+256GB, 16GB+ 512GB और 16GB+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स में भी आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 4,299 युआन (करीब 49,100 रुपये), 4,699 युआन (करीब 53,700 रुपये) और 4,999 युआन (करीब 57,090 रुपये) है। X100 का एक LPDDR5T रैम वेरिएंट भी है, जो 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 5,099 युआन (करीब 59,150 रुपये) है।

वहीं, Vivo X100 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, पहला 12GB+256GB वेरिएंट, जिसकी कीमत 4,999 युआन (करीब 57,100 रुपये), 16GB+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 5,499 युआन (करीब  62,800 रुपये) और एक LPDDR5T रैम वेरिएंट, जो 16GB+ 1TB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 5,999 युआन (करीब 68,500 रुपये) है।

Vivo X100 और X100 Pro, दोनों स्मार्टफोन 21 नवंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
 

VivoX100, X100 Pro specifications

Vivo X100 स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OriginOS 4.0 पर काम करता है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K फ्लैट LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में Immortalis-G720 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300 4nm SoC शामिल है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X / LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज को जोड़ा गया है।

Vivo X100 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 1/ 1.49-इंच, f/1.57 अपर्चर और OIS से लैस 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 VCS Bionic मेन कैमरा मिलता है। सेटअप में 150 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.0 अपर्चर के साथ 1/2.76-इंच 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और  f/2.57 अपर्चर, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम व 100x तक डिजिटल जूम के साथ एक 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस शामिल है। इस सुपर टेलीफोटो कैमरा में Zeiss सर्टिफाइड Vario - APO-Sonar लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
Advertisement

डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटेड है। डिवाइस में 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। Vivo का दावा है कि ऑफिशियल चार्जर से फोन 11 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, फोन USB-C Gen 3.2 पोर्ट, WiFi-7, 5G, NFC और Bluetooth 5.3 से लैस आता है।

वहीं, बात करें, Vivo X100 Pro की, तो इसमें ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स X100 के समान ही हैं। हालांकि, Pro मॉडल के कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल कस्टमाइज्ड Sony IMX989 VCS bionic सेंसर शामिल है। वहीं, इसमें स्टैंडर्ड मॉडल में मौजूद 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस के बजाय 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा, Pro मॉडल में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ऑफिशियल चार्जर से फोन 12.5 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  2. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  3. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  5. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  6. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
  7. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  8. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
  3. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  4. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  5. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  6. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  7. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  9. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  10. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.