Vivo V23 Pro के स्पेसिफिकेशन कथित तौर पर गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में अगले महीने की शुरुआत में वनीला Vivo V23 के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन इसकी गीकबेंच लिस्टिंग में भी सामने आ चुके हैं। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन की फ्रंट साइड दिखाई पड़ रही है और कुछ स्पेसिफिकेशन भी पता चलते हैं। Vivo V23 Pro में फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है और iPhone स्टाइल वाली नॉच देखने को मिल सकती है।
Vivo V23 Pro की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग को टिप्स्टर @TTechinical ने एक ट्वीट में शेयर किया है। लिस्टिंग में पता चलता है कि फोन में फुल एचडी प्लस (1,080x2,376 पिक्सल) डिस्प्ले होगी जिसमें 440ppi की पिक्सल डेन्सिटी होगी। इसमें ऑक्टोकोर मीडियाटेक MT6893 एसओसी देखने को मिल सकता है जिसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 भी कहा जाता है। फोन में 8 जीबी रैम बताई गई है जो गीकबेंच लिस्टिंग में भी बताई गई थी। वीवो का यह नया स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आ सकता है।
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में Vivo V23 Pro का डिजाइन भी सामने आया है। हालांकि इसमें पूरे फोन का डिजाइन नहीं दिख रहा है लेकिन फोन की फ्रंट साइड आसानी से देखी जा सकती है। फोन में चारों तरफ पतले बेजल मिल सकते हैं और डिस्प्ले कर्व्ड हो सकती है। इसमें iPhone स्टाइल वाली नॉच देखने को मिल सकती है जिसमें दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं। टिप्स्टर ने इशारा दिया है कि कंपनी Vivo V23 Pro का नया कलर वेरिएंट या नया एडिशन भी निकाल सकती है। यह स्मार्टफोन जनवरी की शुरुआत में मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
पिछले हफ्ते Vivo V23 Pro के बारे में खबर आई थी कि यह भारत में चेंज हो सकने वाले फ्लोराइट ग्लास डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका मतलब है कि फोन को सूरज की रोशनी या अल्ट्रावॉयलेट रोशनी में लाए जाने पर बैक पैनल में अलग-अलग शेड्स दिखाई देंगी। पिछले साल वीवो ने कलर चेंजिंग बैक पैनल वाले एक स्मार्टफोन को दिखाया था। जिसमें एक बटन प्रेस करने पर बैक पैनल की शेड्स बदली जा सकती हैं और इसे इलेक्ट्रोक्रॉमिक टेक्नोलॉजी की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।