Vivo S10 Pro और Vivo S10 स्मार्टफोन चीन में 15 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले सीरीज़ का प्रो वेरिएंट 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनलाइन टीज़ हुआ है। माना जा रहा है कि इस फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश मौजूद होगा। इनमें से एक मॉडल गीकबेंच पर हाल ही में स्पॉट किया गया था। वहीं, अब वीवो एस10 प्रो कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी, जिससे संकेत मिलता है कि मॉडल नंबर V2121A वीवो एस10 प्रो स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है न किस इसके बेस वेरिएंट से।
टिप्सटर Tamilan Techinical (@TTechnical) ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि Vivo V2121A मॉडल नंबर गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जो कि
Vivo S10 Pro का मॉडल नंबर है न कि
Vivo S10 का। यही मॉडल नंबर इससे पहले गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, जिसको लेकर पहले माना जा रहा था कि यह वनीला Vivo S10 स्मार्टफोन को सकता है। गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 11 और फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस होगा, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 480ppi होगी। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि वीवो एस10 प्रो फोन मीडियाटेक MT6891 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि मीडियाटेक डायमेसिटी 1100 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ 12 जीबी रैम भी मिल सकती है।
लिस्टिंग के साथ वीवो एस10 प्रो की एक प्लेसहोल्डर तस्वीर भी साझा की गई है, जिससे इशारा मिलता है कि फोन में वाइड-नॉच डिस्प्ले के साथ दो सेल्फी कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन के सभी किनारों पर पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, यहां यह ध्यान देने योग्य बात यह है कि वीवो एस10 प्रो स्मार्टफोन का यह फाइल डिज़ाइन नहीं है, संभावना है कि गूगल ने इस तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्लेसहोल्डर के तौर पर किया हो।
पुरानी
लीक्स से इशारा मिला था कि Vivo S10 Pro फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इस फोन में एनएफसी सपोर्ट, एंड्रॉयड 11, यूएफएस 3.1 स्टोरेज और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग जैसे ही स्पेसिफिकेशन गीकबेंच पर लिस्ट हुए थे। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 647 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 2,398 प्वाइंट्स था। वीवो एस10 सीरीज़ Vivo S9 सीरीज़ की सक्सेसर है।