वीवो ने Vivo Nex 3 की तस्वीरें शेयर की हैं जिससे फोन के डिस्प्ले स्क्रीन और डिज़ाइन के बारे में पता चला है। फोन के दोनों साइड में घुमावदार किनारे हैं लेकिन फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर देखने को मिलेगा। इसके अलावा Vivo iQoo Pro 5G भी एंटूटू पर लिस्ट किया गया है जिससे फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। फोन को हाल ही में लॉन्च किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है, साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम है।
सबसे पहले बात वीवो नेक्स 3 की। चीन की माइकोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर वीवो नेक्स के आधिकारिक अकाउंट से तस्वीरों को साझा किया गया है। तस्वीर से 'वाटरफॉल डिस्प्ले' डिज़ाइन की झलक देखने को मिली है। जैसा कि तस्वीर में दिख रहे है डिस्प्ले के ऊपर और निचले हिस्से में थोड़ा बॉर्डर है। यह हाल ही में सामने आई ओप्पो वाटरफॉल स्क्रीन से अलग है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि वीवो नेक्स 3 को कब तक लॉन्च किया जाएगा।
वीवो आईको प्रो 5G फोन को एंटूटू पर लिस्ट कर दिया गया है, लिस्टिंग से फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। हैंडसेट का मॉडल नंबर V1916A लिस्ट किया गया है, लिस्टिंग से पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। एंटूटू पर फोन ने 497,179 प्वाइंट स्कोर किए हैं।
एंटूटू लिस्टिंग को
वीबो पर बेंचमार्क साइट के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है। यह भी इस बात का
संकेत दे रहा है कि फोन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। एंटूटू वीबो पेज़ पर बताया गया है कि फोन F2FS फाइल सिस्टम, टर्बोराइट और HPB जैसी तकनीक से लैस होगा।