Moto X70 Air Pro प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस होकर आ सकता है।
Moto X70 Air का अपग्रेडेड मॉडल होगा अपकमिंग प्रो फोन।
Photo Credit: Lenovo
Motorola का नया स्मार्टफोन Moto X70 Air Pro लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इस फोन को पिछले कई दिनों से टीज कर रही है। फोन एक स्लिम मोबाइल डिवाइस होगा जिसमें कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। चीन में लॉन्च से पहले कंपनी ने खासतौर पर इसके AI फीचर्स को हाइलाइट किया है। अब लॉन्च से पहले इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस रिवील हो गए हैं। फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा आने वाला है। यह 5100mAh बैटरी के साथ स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं Moto X70 Air Pro में और क्या होगा खास।
Moto X70 Air Pro लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। फोन TENAA पर स्पॉट किया गया है और इसका मॉडल नम्बर XT2603-1 बताया गया है। टेकआउटलुक के अनुसार, लिस्टिंग में इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। Moto X70 Air Pro में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। फोन में OLED पैनल बताया गया है। यह 1264 x 2780 पिक्सल के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा।
Moto X70 Air Pro प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस होकर आ सकता है। यह एक ऑक्टाकोर चिपसेट है जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। यानी परफॉर्मेंस के एरिया में भी Moto X70 Air Pro से प्रो परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी। फोन में 8GB, 12GB, और 16GB तक रैम वेरिएंट्स मिल सकते हैं। इसमें 256GB, 512GB, और 1TB तक स्टोरेज वेरिएंट्स दिए जा सकते हैं। एक्सपेंडेबल स्टोरेज फीचर नदारद रह सकता है।
मोटो एक्स70 एयर प्रो में कैमरा की बात करें तो रियर में यह ट्रिपल कैमरा के साथ पेश हो सकता है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल के ही दो और लेंस देखने को मिल सकते हैं। फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम सेंसर होगा। सेल्फी कैमरा में भी 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है जो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकता है।
बैटरी के लिए फोन 5,100mAh सैल से लैस हो सकता है। साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही Moto X70 Air Pro फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने की संभावना है। फोन Android 16 बेस्ड Hello UX स्किन पर रन कर सकता है। इसके डाइमेंशन 162.1 x 76.4 x 7mm और वजन 187 ग्राम बताया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी