जुलाई में महीने ट्यूरिंग फोन को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि हैंडसेट को हैक नहीं किया जा सकता। इस डिवाइस को ऐसे मेटल से बनाया गया है जो टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है। एक तरह से यह स्मार्टफोन टूट भी नहीं सकता यानी अनब्रेकेबल। 31 जुलाई से इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब खबर आई है कि कंपनी इस हैंडसेट को 18 दिसंबर से मार्केट में भेजना शुरू कर देगी।
इस सिक्योर हैंडसेट की शीपिंग उसी दिन शुरू होगी जिस दिन 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेन्स' फिल्म रिलीज़ होगी। कंपनी के कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तारीख का मिलना कोई संयोग नहीं है।
सिक्योरिटी के लिहाज से यह शानदार फोन है। ज्यादातर कोर ऐप्स में एंड टू एंड इनक्रिप्शन होने के कारण इसे हैक कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
सेन फ्रांसिसको की कंपनी ट्यूरिंग रॉबोटिक्स इंडस्ट्री द्वारा डेवलप किए गए ट्यूरिंग फोन को यूज़र फिंगरप्रिंट रीडर के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। यह रीडर डिवाइस के एक तरफ बना हुआ है।
5.5 इंच के इस फोन में ना ही कोई यूएसबी पोर्ट है और ना ही कोई हेडफोन जैक। इसको बनाने के लिए लिक्विडमॉरफियम मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टील या एल्यूमिनियम से भी ज्यादा मजबूत है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मेन्यूफैक्चरिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदल डालेगा।
फोन में अंदर से नैनो कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण से यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। कहीं भी रबर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसका हर पार्ट एक्सेसेबल है और पूरी तरह से खुल भी जाता है। अगर आप ट्यूरिंग फोन को पानी में डालते हैं तो इसके अंदर पानी भी चला जाएगा, क्योंकि इसे सील होने के हिसाब से डिजाइन नहीं किया गया है। बस इसे बाहर निकालें, फिर अच्छे से झाड़ लें और आपका फोन बिना किसी समस्या के पहले जैसा चलेगा।
हैंडसेट का 16जीबी मॉडल $610 (करीब 38,700 रुपये) में मिलेगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसके ऊपर ट्यूरिंग एमेथ यूज़र इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट के फराओ, कार्डिनल और बीवुल्फ कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे।
ट्यूरिंग फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 3जीबी का रैम। हैंडसेट का 16/32/64जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। ट्यूरिंग फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। डिवाइस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.0 एलई, एनएफसी और जीपीएस/ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें 3000एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोपस, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, टैम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर मौजूद हैं।