Ulefone आधिकारिक तौर पर Ulefone Armor 28 Pro को ग्लोबल स्तर पर 12 मई, 2025 को पेश करने वाली है। यह Armor सीरीज का नया रग्ड स्मार्टफोन है, जिसे Armor 28 Ultra के बजट फ्रेंडली ऑप्शन के तौर पर डिजाइन किया गया है। यह फोन किफायती दामों में दमदार फीचर्स प्रदान करता है। यहां हम आपको Ulefone Armor 28 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Ulefone Armor 28 Pro Price
Ulefone Armor 28 Pro फोन Amazon, AliExpress और Ulefone के ऑफिशियल स्टोर पर
उपलब्ध होगा। हालांकि, ऑफिशियल कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, Ulefone ने कंफर्म किया है कि यह Armor 28 Ultra से काफी सस्ता होगा।
Ulefone Armor 28 Pro Specifications
Ulefone Armor 28 Pro में एक ड्यूल AMOLED डिस्प्ले सेटअप है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर का भी सपोर्ट करता है, जिससे फोन को अनलॉक किए बिना जरूरी जानकारी देखी जा सकती है। प्राइमरी डिस्प्ले 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इसके चलते Armor 28 Pro सिर्फ रग्ड ही नहीं बनता, ब्लकि धूप में भी सारी जानकारी दिखा सकता है। Armor 28 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर है। इस फोन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। AI ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसी अन्य AI फीचर्स फोन को ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। 5G कनेक्टिविटी से स्टेबल और फास्ट इंटरनेट एक्सेस मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Armor 28 Pro के रियर में सोनी IMX989 1 इंच प्राइमरी कैमरा और लो लाइट में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा नाइट विजन कैमरा है। Armor 28 Pro में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 10,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करती है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग बाहरी उपयोग के दौरान फायदेमंद साबित होती है। Armor 28 Pro की बिल्ड क्वालिटी Armor 28 Ultra सीरीज जैसी है, जिससे गिरने, धूल और पानी से बचाव के लिए डिजाइन किया गया है। एक्स्ट्रीम कंडीशन में काम करने वाले लोगों या आउटडोर एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह फोन बेहतर विकल्प है। Ulefone लॉन्च के लिए एक स्पेशल गिवअवे इवेंट की तैयारी कर रहा है। प्रतिभागियों को Ulefone की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज के जरिए शामिल होकर Armor 28 Pro जीतने का मौका मिलेगा।