ट्विटर इंडिया ने साल 2015 के लिए सबसे ज्यादा रीट्वीट किए गए ट्वीट, सबसे लोकप्रिय ट्रेंड और सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले यूज़र्स की सूची जारी कर दी है।
ट्विटर ने शाहरुख खान द्वारा मशहूर ब्रिटिश बैंड 'वन डायरेक्शन' के पूर्व सदस्य जायन मलिक के साथ ली गई सेल्फी को 2015 की 'गोल्डन ट्वीट' करार दिया। यह सेल्फी अप्रैल में लंदन में हुए एशियन अवार्ड्स के दौरान किंग खान ने ली थी। इसे 141,000 रीट्वीट किया गया था और करीब 1.83 करोड़ बार देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की गईं शीर्ष 10 हस्तियों में एकमात्र गैर-बॉलीवुड हस्ती होने का मुकाम हासिल कर लिया है। ट्विटर की ओर से सोमवार को कहा गया कि महानायक अमिताभ बच्चन पहले पायदान पर हैं। चार दिसंबर, 2015 तक ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 1.81 करोड़ फालोअर्स रहे, जबकि बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के फालोअर्स की संख्या 1.65 करोड़ और नरेंद्र मोदी के फालोवरों की संख्या 1.64 करोड़ दर्ज की गई।
शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली अन्य फिल्मी हस्तियों में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान, 'दबंग' सलमान खान, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार शामिल हैं।
ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर की संख्या प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद चार गुना बढ़कर 1.64 करोड़ हो गई है।
ट्विटर के लोकप्रिय हैशटैग ट्रेंड खेल, मनोरंजन, राजनीति और सामजिक कार्य क्षेत्र से रहे। आईपीएल सबसे लोकप्रिय रहा। इसके बाद सेल्फीविथडाउटर, बिहाररिजल्ट्स, सालएकशुरुआतअनेक और डीडीएलजे20इयर्स।
ट्विटर ने इस साल पहली बार वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए क्रिकेट टाइमलाइन पेश किया। नवंबर महीने में मेक इन इंडिया प्रोग्राम को अलग इमोजी मिला। यह पहला गैर-अमेरिकी ब्रांड है जिसके लिए ग्लोबल यूज़र के लिए इमोजी पेश किया गया है।