कभी नहीं टूटने और कभी हैक ना होने वाला स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ट्यूरिंग फोन ने दो नए स्मार्टफोन के बारे में बताया है। इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बेहद ही चौंकाने वाले हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इतने शानदार हैं कि इन्हें अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहना गलत नहीं होगा। हालांकि, यह दावा हकीकत में तभी तब्दील होगा जब यह फोन आम यूज़र तक पहुंचेगा। इन दोनों स्मार्टफोन को ट्यूरिंग फोन कडेंज़ा और ट्यूरिंग मोनोलिथ चाकोन के नाम से जाना जाएगा। इन्हें क्रमशः 2017 और 2018 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
गौर करने वाली बात है कि लंबे इंतज़ार के बाद ट्यूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपने पहले फ्लैगशिप ट्यूरिंग फोन को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया था।
अब ट्यूरिंग फोन कडेंज़ा के स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालिए। इसमें दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर (अभी तक लॉन्च नहीं किया गया) होंगे। यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। अगर इन स्पेसिफिकेशन ने आपको नहीं चौंकाया तो अब ट्यूरिंग मोनोलिथ चाकोन के फ़ीचर पर नज़र डालिए। यह तीन स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर, 18 जीबी रैम और 786 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। क्वालकॉम के द्वारा स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर को अब तक रिलीज नहीं किया गया है, ऐसे में किसी थर्ड-पार्टी कंपनी द्वारा एक साथ तीन प्रोसेसर को इंटिग्रेट करने की संभावना बेहद कम लगती है।
क्या इन दोनों स्मार्टफोन कभी मार्केट में आएंगे, ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। ट्यूरिंग फोन की डिलिवरी में हुई देरी के कारण ट्यूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज पहले से ही आलोचना झेल रही है। ऐसे में उस पर इन दोनों को निर्धारित समय पर रिलीज करने का दबाव होगा। ट्यूरिंग फोन को पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था। इसे दिसंबर महीने से उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद थी, लेकिन यह इस साल जुलाई महीने में ही संभव हो सका। इसके अलावा हैंडसेट में कई किस्म के बदलाव किए गए। वादे से उलट ब्लूटूथ ईयरफोन और वाटर-रेपेलेंट नैनो-कोटिंग नहीं मौजूद था। इसे सेलफिश ओएस के साथ उपलब्ध कराया गया, जबकि यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित हैक नहीं किया जा सकने वाले ऐमैथ यूआई का वादा किया गया था।
ट्यूरिंग फोन कडेंज़ा में 5.8 इंच का क्यूएचडी (1440 x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को 256 जीबी तक के दो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 60 मेगापिक्सल का आईमैक्स 6के क्वाड रियर कैमरे के साथ 20 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप होगा। इसमें 100 वॉट हाअर की बैटरी होगी। और चार सिम स्लॉट से लैस होगा। ट्यूरिंग फोन कडेंज़ाअभी तक पेश नहीं किए गए सोर्डफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो सेलफिश ओएस पर आधारित है।
अगर आपको इन स्पेसिफिकेशन ने नहीं चौंकाया तो 2018 में रिलीज होने वाला ट्यूरिंग मोनोलिथ चाकोन ऐसा करने में ज़रूर कामयाब होगा। इस फैबलेट में 6.4 इंच का 4के (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले, 768 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 120 वॉट हाउर की बैटरी होगी।