MIUI 12 के वो टॉप फीचर्स जो बनेंगे Xiaomi स्मार्टफोन का हिस्सा

MIUI 12 जून से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा, यह Xiaomi के एंड्रॉयड यूज़र इंटरफेस का लेटेस्ट वर्ज़न है जिसे 19 मई को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 21 मई 2020 14:49 IST
ख़ास बातें
  • 19 मई को ग्लोबली लॉन्च हुआ MIUI 12
  • अल्ट्रा बैटरी सेवर और सुपर लाइव वॉलपेपर्स मिलेंगे MIUI 12 में
  • अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था मीयूआई 12

बेहतर डार्क मोड के साथ आया MIUI 12

MIUI 12 जून से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा, यह Xiaomi के एंड्रॉयड यूज़र इंटरफेस का लेटेस्ट वर्ज़न है जिसे 19 मई को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया। यह लेटेस्ट वर्ज़न शाओमी के Mi और Redmi स्मार्टफोन में नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स लेकर आएगा। शाओमी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि प्राइवेसी और प्रोटेक्शन MIUI 12 में सबसे अहम है। यूज़र्स को नए यूआई डिज़ाइन के साथ 'इनोवेटिव सिस्टम एनिमेशन' आदि भी मिलेगा। तो चलिए एक बार नज़र डाल लेते हैं कि जून में MIUI 12 के साथ क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
 

1. Reinforced privacy protection

Xiaomi ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, MIUI 12 के साथ यूज़र्स ऐप फंक्शन के लिए जरूरी अनुमति पर बेहतर कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें व्यक्तिगत ऐप पर्मिशन में कई नए विकल्प जोड़े गए हैं, जैसे "ऐप इस्तेमाल करते समय" कुछ पर्मिशन का मिलना या किसी ऐप द्वारा कोई अन्य सर्विस के इस्तेमाल के समय यूज़र को नोटिफाई करना। इसमें शामिल “While using the app” मोड में कैमरा, माइक्रोफोन, कॉल हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट्स, कैलेंडर और स्टोरेज को एक्सेस करने के लिए पर्मिशन मांगना भी जोड़ा गया है। इसके अलावा तस्वीरों को साझा करते समय लोकेशन और मेटाडेटा को भी हटाया जा सकता है।
 

2. Design and animations

शाओमी ने कहा है कि उन्होंने MIUI 12 के लिए यूआई डिज़ाइन को रिडिज़ाइन और सिस्टम-वाइड एनिमेशन को रिफ्रेश किया है। इसमें मी रेंडर इंज़न का इस्तेमाल किया गया है, ताकि ऐप्स स्विचिंग को स्मूथ बनाया जा सके और हर स्क्रीन ज्यादा 'इंफोर्मेटिव और काम्प्रीहेन्सेबल' हो। शाओमी ने आगे कहा कि ग्राफिक्स में दिए जाने पर डेटा ज्यादा सहज हो जाता है। विज़ुअलाइज़ेशन समय बचाता है और मोबाइल के साथ के इंटरेक्शन को और सहज बनाता है। MIUI 12 अधिक सरल इंटरफेस और नया नेविगेशन गेस्चर लेकर आएगा। इसके अलावा इसमें सुपर लाइव वॉलपेपर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें पृथ्वी और मंगल को फीचर किया गया है।
 

3. Multitasking

MIUI 12 में फ्लोटिंग विंडो जोड़कर मल्टी टास्किंग को इम्प्रूव किया गया है। फुल गेस्चर नेविगेशन का इस्तेमाल करते हुए फ्लोटिंग विंडो के सहारे यूज़र्स दूसरे ऐप्स को खोलकर इस्तेमाल कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई वीडियो देख रहे हैं या फिर कोई गेम खेल रहे हैं, इस दौरान आपको कोई मैसेज आता है तो यह मैसेज फ्लोटिंग विंडो के जरिए छोटी-सी विंडो में खुल जाएगा और आप रिप्लाई करके इसे तुरंत बंद कर सकते हैं वो भी बिना वीडियो व गेम को रोके।
 

4. Ultra Battery Saver

MIUI 12 में एक और फीचर जोड़ा गया है जिसे शाओमी ने अल्ट्रा-बैटरी सेवर नाम दिया है। जैसा कि नाम से समझ आता है कि यह फीचर स्मार्टफोन की बैटरी खपत को कम करता है। जी हां, इस फीचर के जरिए आपके फोन की बैटरी खपत कम होती है, वो भी बिना कॉल, मैसेज व नेटवर्क कनेक्टिविटी को प्रभावित किए। यह फोन के स्टैंडबाय टाइम को एक्सटेंड करके बैटरी खपत कम करता है, जिसकी वजह से आपको लो बैटरी में भी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी।
 

5. App Drawer

MIUI 12 के इस फीचर की मदद से यूज़र्स को App Drawer को ऑन करने का विकल्प मिलेगा, जिसकी सहायता से वह अपनी स्क्रीन स्पेस को ज्यादा से ज्यादा खाली करके इंस्टॉल ऐप्स को एक जगह एकत्रित कर सकते हैं। शाओमी का कहना है कि App Drawer पोको स्मार्टफोन में Poco Launcher के द्वारा आएगा।
 

6. Dark Mode

MIUI 12 के साथ इन्हांस्ड डार्क मोड की सुविधा प्राप्त होगी, जो कि बैकग्राउंड, सिस्टम ऐप्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स को डार्क थीम में बदल देगा। इसके अलावा यह यूज़र को कॉन्ट्रास्ट से मैच करने वाली एम्बिएंट लाइट को चुनने का भी विकल्प देगा। शाओमी का कहना है कि डार्क मोड बैटरी खपत को कम करता है और आंखो को भी आराम पहुंचाता है।
 

आपको बता दें, लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट सबसे पहले Mi 9, Mi9T, Mi 9T Pro, Redmi K20 और Redmi K20 Pro के लिए जून में ज़ारी किया जाएगा। इसके बाद दूसरे शाओमी स्मार्टफोन में इसे 'मॉडल बाय मॉडल' पहुंचाया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , MIUI 12, Xiaomi
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च की तैयारी में वनप्लस! 8000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स लीक
  2. Wobble भारत में लॉन्च करने जा रहा अपना पहला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  3. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  4. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  5. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  6. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  7. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  8. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Wobble भारत में लॉन्च करने जा रहा अपना पहला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  2. OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च की तैयारी में वनप्लस! 8000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स लीक
  3. Moto X70 Air vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  4. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  5. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  6. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  7. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  8. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  10. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.