10,000 रुपये से कम कीमत वाली कैटेगरी के फोन सबसे ज़्यादा बिकते हैं, लेकिन अगर आपका बजट ज़्यादा है तो आपके पास कुछ बेहद शानदार स्मार्टफोन के विकल्प हैं। हमारी लिस्ट में सात ऐसे फोन हैं जो 20,000 रुपये से कम में आपको मिल जाएंगे। आमतौर पर, लिस्ट में शामिल किए गए फोन हमारी विस्तृत रिव्यू प्रक्रिया से गुज़रते हैं। लेकिन हम बाज़ार में उपलब्ध दूसरे विकल्प को शामिल नहीं करते, क्योंकि हमारे द्वारा रिव्यू किए गए फोन से इनकी तुलना करना संभव नहीं होता।
अगर आपका बजट कम है, तो
10,000 रुपये और
15,000 रुपये की कीमत वाले मोबाइल की जानकारी हम आपको पहले दे चुके हैं। जानें 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे बेहतरीन फोन:
10,000 रुपये से कम वाले फोन गैज़ेट्स 360 रेटिंगहुवावे हॉनर 8 9/10
शाओमी मी मैक्स 2 8/10
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स 8/10
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस 8/10
1. हुवावे हॉनर 820,000 रुपये से कम की बात करें तो,
हॉनर 8 बेहतरीन फोन की इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि, यह एक सिंगल सिम स्मार्टफोन है और कुछ लोगों को इससे निराशा हो सकती है। इसके अलावा, हमारे
रिव्यू की बात करें तो इस बजट में यह पैसे के लिहाज़ से एक मज़बूत प्रतिद्वंदी है।
इस फोन में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 3000 एमएएच है।
2. शाओमी मी मैक्स 2शाओमी मी मैक्स 2 को एक दमदार बैटरी वाले फोन के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन 6.44 इंच डिस्प्ले होने के बावज़ूद यह एक देखने में पतला और मजबूत फोन है। जैसा कि हमने रिव्यू में बताया कि फोन का कैमरा थोड़ा निराश करता है, लेकिन इसकी बैटरी लाइफ़ बेहद शानदार है। और डिस्प्ले व परफॉर्मेंस भी अच्छा है। अगर आप वीडियो देखने के शौकीन हैं तो 20,000 रुपये से कम कीमत में यह एक अच्छा विकल्प है।
इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्सइस लिस्ट में शामिल सबसे नया फोन,
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स एक शानदार ऑल-राउंडर है जिसका डिज़ाइन और डिस्प्ले अच्छा है। हमारे
रिव्यू में हमने फोन की सबसे अहम ख़ासियत कैमरे को बताया था और 20,000 रुपये से कम कीमत में शायद यह सबसे बेहतर कैमरा फोन है। बैटरी लाइफ संतोषजनक है।
फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। और इस फोन में 1.69 गीगाहर्टज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। 3300 एमएएच की बैटरी से हमें असल इस्तेमाल के समय उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले, बैटरी परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी।
4. मोटोरोला जी5 प्लसमोटोरोला के फोन के बिना शायद एक बजट फ्रेंडली लिस्ट अधूरी ही रहती है, और यह सच भी हुआ है।
मोटो जी5 प्लस एक अच्छा
ऑलराउंडर फोन है जिसमें बहुत ज़्यादा कमियां नहीं है। लेकिन यह आपको निराश नहीं करेगा और इसने 20,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन मोबाइल की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
फोन में एक 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज व 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में रियर पर एक 12 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 3000 एमएएच की बैटरी है।
किफ़ायती दाम वाले विकल्पअगर आपको ऊपर बताए गए विकल्प पसंद नहीं आए हैं, तो आप इन तीन किफ़ायती हैंडसेट के बारे में भी सोच सकते हैं।
लेनोवो ज़ेड2 प्लस की कीमत में लॉन्च से अब तक भारी कटौती हुई है, लेकिन अभी भी यह एक शानदार विकल्प है। कैमरा एक ऐसा डिपार्टमेंट है,
जिसे और बेहतर बनाया जा सकता था। लेकिन बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों शानदार हैं।
रेडमी नोट 4 भी एक ऐसा विकल्प है जो बजट दाम में शानदार फ़ीचर के साथ आता है। हमारे
रिव्यू में हमने इस फोन में जो सबसे बड़ी खामी देखी वो है कैमरा। इसलिए अगर पैसे के लिहाज़ से किफ़ायती और बड़ी बैटरी लाइफ व अच्छे डिज़ाइन वाले फोन की तलाश में हैं तो इस फोन के बारे में सोचा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम एक शानदार ऑल-राउंडर है।
हमारे रिव्यू में हमने देखा कि कम रोशनी में फोन अच्छा परफॉर्म नहीं करता। लेकिन इसका स्क्रीन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस बेहतरीन है।
और भी हैं विकल्पऊपर बताए गए फोन 20,000 रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतरीन हैं। लेकिन अगर आपका बजट और कम है तो आप
15,000 रुपये से कम वाले फोन और
10,000 रुपये से कम वाले फोन के बारे में जान सकते हैं। 20,000 रुपये से कम कैटेगरी में,
हुवावे हॉनर 8 लाइट और
असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स दोनों की ओवरऑल रेटिंग कम है लेकिन कई डिपार्टमेंट में इनकी परफॉर्मेंस अच्छी है। इसके अलावा
ओप्पो एफ3 भी एक शानदार विकल्प है।
तो इन सभी फोन में से आप कौन सा फोन चुनना चाहते हैं? अगर आप किसी फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं या फिर 20,000 रुपये से कम वाला फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने अनुभव और विचारों से हमें कमेंट सेक्शन के जरिए रू-ब-रू कराएं।