50MP कैमरा के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Tecno Spark 8P स्‍मार्टफोन, टीजर हुआ रिलीज

Tecno Spark 8P स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंपनी ने ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी टीज किया है।

विज्ञापन
Apoorva Sinha, अपडेटेड: 1 जुलाई 2022 20:18 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने फोन के ज्‍यादा स्‍पेक्‍स शेयर नहीं किए हैं
  • हालांकि इसे मिड रेंज में लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है
  • पिछले साल कई देशों में आ चुुकी है यह डिवाइस

Tecno Spark 8P को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में PHP 7,499 (लगभग 10,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

Tecno Spark 8P स्‍मार्टफोन जल्‍द इंडिया में लॉन्‍च होने वाला है। कंपनी ने सोमवार को इसे टीज किया। 
गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन ने पिछले साल कुछ मार्केट्स में शुरुआत की थी। अब टेक्‍नो मोबाइल इंडिया ने एक टीजर रिलीज किया है। इससे पता चलता है कि अपकमिंग Tecno स्मार्टफोन ‘7GB' रैम की पेशकश करेगा। टीजर से यह भी पता चलता है कि Tecno Spark 8P भारत में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ डॉट नॉच स्क्रीन है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2408 पिक्सल है। फोन का इंडियन वैरिएंट जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी सटीक डिटेल्‍स अभी नहीं मिल पाई हैं। 
 

Tecno Spark 8P का इंडिया लॉन्‍च और अनुमानित प्राइस 

Tecno Spark 8P स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंपनी ने ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी टीज किया है। हालांकि इसके इंडिया लॉन्च की सही तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि यह स्‍मार्टफोन जल्‍द लॉन्‍च होने वाला है। 

Tecno Spark 8P को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में PHP 7,499 (लगभग 10,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत की कीमत लगभग इसी के आसपास होगी। 
 

Tecno Spark 8P के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स 

जैसा कि हमने बताया कंपनी के टीजर से पता चलता है कि Tecno Spark 8P के अपकमिंग इंडियन वैरिएंट में 7GB रैम दी जाएगी। इसका मतलब यह होना चाहिए कि यह स्‍मार्टफोन मेमोरी फ्यूजन तकनीक का उपयोग करता है। यह फोन की 4जीबी रैम को ऑनबोर्ड स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके 3जीबी तक और बढ़ा देता है। टीजर से यह कन्‍फर्म हो चुका है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा कंपनी ने Tecno Spark 8P के इंडियन वैरिएंट के किसी और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।

Tecno Spark 8P के ग्‍लोबल वैरिएंट में 6.6 इंच की FHD+ डॉट नॉच स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2408 पिक्सल है। पिक्सल डेंसिटी 480 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है। यह एक ऑक्टा-कोर SoC से लैस है, जो देशों के हिसाब से अलग है। फिलीपींस के वैरिएंट में फोन को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर से पैक किया गया है। यह एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमें डुअल फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दिया गया है। इसका ग्लोबल वैरिएंट DTS स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6400mAh बैटरी वाला iQOO 5G फोन Rs 6500 तक सस्ता खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के लिए बड़ा मार्केट बना भारत, पिछले वर्ष 1.4 करोड़ iPhones की बिक्री 
  2. Samsung Galaxy A57 का डिजाइन आया सामने, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से होगा लैस
  3. आसमान से आफत! 74 फीट बड़ा चट्टानी टुकड़ा आ रहा पृथ्वी के पास
  4. Google Pixel यूजर्स सावधान! आपकी ऑडियो लीक कर सकता है यह फीचर
  5. iQOO 15R ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 8GB रैम, Snapdragon 8 Gen 5 चिप!
  6. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री Netflix, JioHotstar, Gemini AI बेनिफिट वाला धांसू Jio प्लान
  7. 6400mAh बैटरी वाला iQOO 5G फोन Rs 6500 तक सस्ता खरीदने का मौका
  8. WhatsApp का iOS यूजर्स को तोहफा! Status शेयरिंग का बदलेगा अंदाज
  9. e-Aadhaar कैसे करें डाउनलोड, कैसे करें इस्तेमाल, ये है पूरी प्रक्रिया
  10. Wi-Fi नहीं चल रहा है ठीक तो ऐसे पाएं छुटकारा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.