Tecno Spark 20 भारत में फरवरी में होगा लॉन्च! 256GB स्टोरेज के साथ इतनी होगी कीमत!

टिप्स्टर का कहना है कि फोन फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। इसमें रियर पैनल में लैदर फिनिश होगी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 26 जनवरी 2024 09:35 IST
ख़ास बातें
  • फोन फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।
  • यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
  • टेक्नो स्पार्क 20 की भारत में कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

फोन गोल्डन और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में दिखाया गया है।

Photo Credit: Tecno

Tecno Spark 20 सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। टेक्नो ने वनिला मॉडल का टीजर जारी किया है जिसमें इसकी एक हल्की झलक मिलती है। फोन में रियर में ट्रिपल लेंस सेटअप दिखाई दे रहा है। साथ ही यहां पर कलर वेरिएंट्स का अंदाजा भी मिल जाता है। Tecno Spark 20 सीरीज में कंपनी चार मॉडल- Spark 20, Spark 20 Pro, Spark 20 Pro+, और Spark 20C शामिल कर सकती है। हालांकि टीजर में कंपनी ने वनिला मॉडल की ही झलक दिखाई है। 
 

Tecno Spark 20 Launch in India

Tecno Spark 20 सीरीज भारत में लॉन्च के नजदीक है। कंपनी ने टीजर के माध्यम से इसके बारे में काफी कुछ संकेत भी दिए हैं। Tecno ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टेक्नो स्पार्क 20 का टीजर पोस्ट किया है। टीजर में फोन का रियर पैनल भी नजर आ रहा है। कंपनी ने पोस्ट के साथ रोचक अंदाज में कहा है- 'फीचर्स अभी बाकी हैं मेरे दोस्त!' बडी़ बात ये है फोन में प्रीमियम डिजाइन के साथ फ्लैगशिप बैटरी होने का संकेत भी कंपनी ने यहां दे दिया है। यानी कि इस सीरीज में कंपनी कई नामी कंपनियों के अपर मिडरेंज डिवाइसेज को टारगेट कर सकती है। कंपनी ने टैग दिया है- द अनकम्प्रोमाइज्ड (The Uncompromised), यानी कि अफॉर्डेबल प्राइस में यहां दमदार स्पेसिफिकेशंस का दांव ब्रैंड खेल सकती है। 

टीजर में ध्यान से देखने पर Tecno Spark 20 में रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आता है। कैमरा लेंस के लिए स्क्वायर शेप मॉड्यूल यहां बनाया गया है। जिसमें तीन बड़े कटआउट देखे जा सकते हैं। फोन गोल्डन और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में दिखाया गया है। हालांकि कंपनी इन वेरिएंट्स के कलर को क्या नाम देगी, यह लॉन्च के समय पता चल पाएगा। फोन में राइट स्पाइन पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन मौजूद हैं। फोन के किनारे कर्व्ड नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने यहां डिवाइस के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। 

वहीं, टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने फोन के बारे में बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। इसमें रियर पैनल में लैदर फिनिश होगी। साथ ही यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इतना ही नहीं, टिप्स्टर ने कहा है कि टेक्नो स्पार्क 20 की भारत में कीमत (Tecno Spark 20 price in india) 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है। 

Spark 20 अन्य मार्केट्स में रिलीज हो चुका है। इसे आधार बनाकर देखें तो फोन के स्पेसिफिकेशंस में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिसके ऊपर HiOS 13 की स्किन मिलती है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
  2. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
  2. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  3. रूस ने Telegram और WhatsApp कॉल्स को किया बैन, जानें वजह
  4. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.78 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  5. Poco C85: आ रहा है 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला 'बजट' पोको फोन! फुल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लीक
  6. Vijay Sales की मेगा फ्रीडम सेल में  iPhone 15, iPhone 16 Pro Max और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 
  7. Tecno Spark Go 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. Control Z Independence Day Sale: Rs 9,999 में iPhones! खरीदने से पहले जान लें रिन्यूड फोन की कहानी
  9. 500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'
  10. 2025 में Free AI कोर्स से बढ़ाएं अपनी स्किल्स: Google, AWS, Microsoft जैसे टॉप ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री में सीखें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.