Tecno Pova Neo कथित रूप से कंपनी का आगामी स्मार्टफोन होगा, जिसके फुल स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिज़ाइन की जानकारी लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें, कंपनी ने अपनी Pova सीरीज़ के तहत अब-तक Tecno Pova और Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब इस सीरीज़ का तीसरा फोन Tecno Pova Neo के रूप में दस्तक दे सकता है। कथित रूप से यह फोन पहले अफ्रीकन मार्केट में पेश किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में तीन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
Droidafrica की लेटेस्ट
रिपोर्ट में Tecno Pova Neo स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कीमत और डिज़ाइन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन की कीमत KSH 16,500 (लगभग 10,924 रुपये) होगी। रिपोर्ट में शेयर किए रेंडर्स में यह फोन तीन कलर ऑप्शन में देका जा सकता है वो हैं Obsidian Black, Geek Blue और Powehi। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो पोवा नियो स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।