Tecno Camon 16 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इससे पहले कंपनी Tecno Camon 16 Premier को ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है। टेक्नो कैमन 16 बहुत हद तक टेक्नो कैमन 16 प्रीमियर हैंडसेट का कमज़ोर वर्ज़न है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन में होल-पंच डिस्प्ले भी है।
Tecno Camon 16 price in India, sale
टेक्नो कैमन 16 की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। टेक्नो कैमन 16 की पहली सेल फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale के दौरान आयोजित होगी, जो 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। स्मार्टफोन क्लाउड व्हाइट और प्योरिस्ट ब्लू रंग में मिलेगा।
Tecno Camon 16 specifications
टेक्नो कैमन 16 एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 7.0 पर चलता है। फोन में 6.8 इंच का एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले है, 89.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी79 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।
फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस है। इसके साथ एआई फ्लैश भी दिया गया है। इसी कैमरा मॉड्यूल की झलक हमें Tecno Camon 16 Premier में मिल चुकी है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौज़ूद है। ऑटो आई फोकसिंग, वीडियो बोकेह, 2K क्वाड एचडी वीडियो सपोर्ट जैसे कैमरा फीचर्स फोन का हिस्सा हैं।
Tecno Camon 16 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 29 दिन के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। Tecno का दावा है कि यह फोन करीब दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है।