Tecno Camon 16 स्मार्टफोन को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की जानकारी कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से टीज़ की जानी शुरू कर दी गई है इसके साथ ही फोन को समर्पित एक पेज Flipkart पर भी लाइव किया गया है। इस पेज के माध्यम से ई-कॉमर्स साइट पर फोन की उपलब्धता की भी पुष्टि हो गई है। टेक्नो कैमन 16 फोन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। बता दें, माना जा रहा है कि यह पिछले महीने लॉन्च हुए Tecno Camon 16 Premier का ही टोन-डाउन वर्ज़न हो सकता है।
Tecno Camon 16 launch details, availability
टेक्नो कैमन 16 फोन की लॉन्च तारीफ की पुष्टि
Flipkart पेज के द्वारा हो गई है। यह फोन भारत में 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पेज के जरिए यह भी खुलासा हुआ है कि Tecno Camon 16 इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इस पेज़ से यह भी सामने आया है कि टेक्नो कैमन 16 स्मार्टफोन सिल्वर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा, लेकिन फोन के अन्य कलर ऑप्शन की जानकारी लॉन्च के समय ही सामने आएगी।
Tecno Camon 16 teased features
फ्लिपकार्ट पेज के जरिए टेक्नो कैमन 16 फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है और फोन में सेल्फी कैमरा कटआउट के लिए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा।
टेक्नो कैम 16 प्रीमियर फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आया था। हालांकि, टेक्नो कैमन 16 फोन में प्रीमियर की तरह क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। हालांकि इसका प्रीमियर मॉडस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया था।
Tecno Camon 16 का उल्लेख Tecno Camon 16 Premier के ग्लोबल
लॉन्च इवेंट के दौरान पिछले महीने किया गया था। इसके साथ ही Tecno Camon 16 Pro को भी पेश किया गया था। हालांकि, फिलहाल टेक्नो कैमन 16 और टेक्नो कैमन 16 प्रो मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रीमियर मॉडल की कीमत केन्या में KES28,499 (लगभग 19,200 रुपये) थी। यह कीमत इसके एकमात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। माना जा रहा है कि टेक्नो कैमन 16 स्मार्टफोन प्रीमियर का टोन-डाउन वर्ज़न होगा, तो इस लिहाज़ से इस फोन की कीमत प्रीमियर से कम हो सकती है।