TCL 10 5G UW ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें अन्य खूबियां

TCL 10 5G UW फोन Verizon Wireless यूएस नेटवर्क के लिए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। यूएस टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि यह सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसे ग्राहक यूएस में खरीद सकते हैं।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2020 17:05 IST
ख़ास बातें
  • TCL 10 5G UW में दिया गया है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू फोन आधे घंटे में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है

Verizon ने TCL 10 5G UW स्मार्टफोन को $399 (लगभग 29,400 रुपये) में पेश किया है।

TCL 10 5G UW फोन Verizon Wireless यूएस नेटवर्क के लिए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। यूएस टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि यह सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसे ग्राहक यूएस में खरीद सकते हैं। टीसीएल 10 5जी फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया है, हालांकि यह लेटेस्ट लॉन्च हुए TCL 10 5G UW से हार्डवेयर के लिहाज़ में अलग है। फोन का नया वेरिएंट 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है और इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वेरिज़ोन ने अमेरिका में 5जी को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन टेलीकॉम कंपनी के ‘ultra wideband' मिलिमीटर-वेव 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
 

TCL 10 5G UW price

Verizon ने TCL 10 5G UW स्मार्टफोन को $399 (लगभग 29,400 रुपये) में पेश किया है और कंपनी का दावा है कि यह अपने नेटवर्क पर सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन चुनिंदा वेरिज़ोन अनलिमिटेड प्लान के साथ इस कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। इस फोन को यूके में भी उपलब्ध है, जिसमें क्रोम ब्लू और मरकरी ग्रे कलर ऑप्शन मौजूद है।
 

TCL 10 5G UW specifications

जैसे कि हमने बताया था कि टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन TCL 10 5G UW से हार्डवेयर और फीचर्स के लिहाज़ में अलग है। टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,340 पिक्सल) LCD Dotch डिस्प्ले दिया गया है। इसमें TCL की NXTVISION विजुअल टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह एक्सट्रा शार्पनेस और एन्हैंस्ड क्लैरिटी प्रदान करती है। इसमें HDR10 सपोर्ट मौजूद है और यह रीडिंग कलर मोड के साथ आता है। टीसीएल का दावा है कि बेहतरीन डिस्प्ले के अलावा, इस फोन में Hi-Resolution ऑडियो और सुपर ब्लूटूथ दिए गए हैं, जिसके जरिए यूज़र्स एक समय में एक साथ चार डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

फ्रंट पैनल पर 2.5D ग्लास और बैक में 3D ग्लास दिया गया है। टीसीएल का कहना है कि यह फोन फिंगरप्रिंट-रसिस्टेंट कोटिंग के साथ आया है। फोन के बैक पैनल पर OPVD के साथ ग्रेडिएंट प्रिंटिंग यूवी प्रिंटेड टेक्सचर दिया गया है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इस कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। टीसीएल 10 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह फोन आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें On-The-Go रिवर्स चार्जिंग फीचर और यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.53 इंच

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2340 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 साल पुराने iPhone में भी एप्पल ने फूंकी जान, काम करेंगे Facetime और iMessages जैसे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Hyundai की Creta Electric की बढ़ी चार्जिंग स्पीड, 100Kw फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
  2. Samsung Galaxy A57 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 6.6 इंच डिस्प्ले
  3. Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  4. IIT जाने की तैयारी मुफ्त में कराएगा Google Gemini AI, ऐसे शुरू करें JEE एग्जाम प्रेप
  5. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  6. आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!
  7. धरती में कहां से आया था पानी? अब चांद की मिट्टी से निकली बिल्कुल नई कहानी
  8. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  9. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  10. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.