TCL 10 5G UW ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें अन्य खूबियां

TCL 10 5G UW फोन Verizon Wireless यूएस नेटवर्क के लिए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। यूएस टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि यह सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसे ग्राहक यूएस में खरीद सकते हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
TCL 10 5G UW ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें अन्य खूबियां

Verizon ने TCL 10 5G UW स्मार्टफोन को $399 (लगभग 29,400 रुपये) में पेश किया है।

ख़ास बातें
  • TCL 10 5G UW में दिया गया है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू फोन आधे घंटे में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है
विज्ञापन
TCL 10 5G UW फोन Verizon Wireless यूएस नेटवर्क के लिए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। यूएस टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि यह सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसे ग्राहक यूएस में खरीद सकते हैं। टीसीएल 10 5जी फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया है, हालांकि यह लेटेस्ट लॉन्च हुए TCL 10 5G UW से हार्डवेयर के लिहाज़ में अलग है। फोन का नया वेरिएंट 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है और इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वेरिज़ोन ने अमेरिका में 5जी को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन टेलीकॉम कंपनी के ‘ultra wideband' मिलिमीटर-वेव 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
 

TCL 10 5G UW price

Verizon ने TCL 10 5G UW स्मार्टफोन को $399 (लगभग 29,400 रुपये) में पेश किया है और कंपनी का दावा है कि यह अपने नेटवर्क पर सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन चुनिंदा वेरिज़ोन अनलिमिटेड प्लान के साथ इस कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। इस फोन को यूके में भी उपलब्ध है, जिसमें क्रोम ब्लू और मरकरी ग्रे कलर ऑप्शन मौजूद है।
 

TCL 10 5G UW specifications

जैसे कि हमने बताया था कि टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन TCL 10 5G UW से हार्डवेयर और फीचर्स के लिहाज़ में अलग है। टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,340 पिक्सल) LCD Dotch डिस्प्ले दिया गया है। इसमें TCL की NXTVISION विजुअल टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह एक्सट्रा शार्पनेस और एन्हैंस्ड क्लैरिटी प्रदान करती है। इसमें HDR10 सपोर्ट मौजूद है और यह रीडिंग कलर मोड के साथ आता है। टीसीएल का दावा है कि बेहतरीन डिस्प्ले के अलावा, इस फोन में Hi-Resolution ऑडियो और सुपर ब्लूटूथ दिए गए हैं, जिसके जरिए यूज़र्स एक समय में एक साथ चार डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

फ्रंट पैनल पर 2.5D ग्लास और बैक में 3D ग्लास दिया गया है। टीसीएल का कहना है कि यह फोन फिंगरप्रिंट-रसिस्टेंट कोटिंग के साथ आया है। फोन के बैक पैनल पर OPVD के साथ ग्रेडिएंट प्रिंटिंग यूवी प्रिंटेड टेक्सचर दिया गया है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इस कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। टीसीएल 10 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह फोन आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें On-The-Go रिवर्स चार्जिंग फीचर और यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.53 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Edge मई के अंत में होगा लॉन्च! लेकिन भारत में नहीं ...
  2. भारत से 2 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट, iPhone की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत
  3. Vivo के X200s में हो सकती है 6,200mAh की बैटरी, 21 अप्रैल को लॉन्च
  4. WhatsApp में आएगा नया चैट प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स न सेव होंगी, न एक्सपोर्ट!
  5. Dreame ने भारत में लॉन्च किया Mova K10 Pro Wet & Dry Vacuum, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Asus Zenbook S16, Vivobook 16 लैपटॉप AMD प्रोसेसर के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. 5 हवाई जहाजों में भरकर अमेरिका भेजे गए iPhones!
  8. JBL ने भारत में लॉन्च किए 48 घंटे तक बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट देने वाले 3 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत
  9. Honor का Power स्मार्टफोन अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,800mAh की हो सकती है बैटरी
  10. Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले के साथ 6000mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »