Tata Electronics ने iPhone प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी भारत में धड़ल्ले से iPhone बना रही है और 2024 में इसका उत्पादन 40 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स Apple Inc के लिए iPhone की सप्लाई में अपनी स्थिति मजबूती से दर्ज करवाने में कामयाब रही है। कंपनी ने प्रोडक्शन, एक्सपोर्ट और सीधा रोजगार देने के क्षेत्र में एपल की जरूरतों को भलीभांति पूरा करने का प्रयास किया है।
Tata Electronics ने कर्नाटक के नरसापुर में स्थित Wistron
iPhone फैसिलिटी को अक्टूबर 2023 में 125 मिलियन डॉलर में अधिग्रहित कर लिया था। उसके बाद 2024 के मध्य उपरांत कंपनी ने ऑपरेशंस में तेजी दिखाई और प्लांट का सालाना उत्पादन Rs 40 हजार करोड़ को पार कर गया है। यह प्रोडक्शन जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच किया गया। बिजनेस स्टैंडर्ड की
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की प्रोडक्शन ग्रोथ 180 प्रतिशत बढ़ी है। जबकि इससे पिछले साल यह केवल 14,300 करोड़ रुपये की थी।
प्लांट के प्रोडक्शन का 77% हिस्सा बाहर देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इस लिहाज से कंपनी भारत की आईफोन एक्सपोर्ट मार्केट में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने में कामयाब हुई है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने वर्कफोर्स को भी बढ़ाया है। कंपनी सीधी भर्तियों में 63 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह 2023 में 19 हजार के आंकड़े पर थी जो कि 2024 में बढ़कर 31000 हो गई। वर्कफोर्स में हुई इस बढ़ोत्तरी के कारण अब नरसापुर प्लांट भारत में दूसरी सबसे बड़ी आईफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बन गया है।
अगर भारत में होने वाले कुल आइफोन एक्सपोर्ट की बात करें तो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इसका 29 प्रतिशत शेयर रखती है। इस लिहाज से कंपनी आईफोन की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी के रूप में उभरी है। सिर्फ Apple ही नहीं, कंपनी अब चीन की भी दिग्गज स्मार्टफोन मेकर्स जैसे Xiaomi और Oppo के साथ भागीदारी पर योजना बना रही है। जिसके बाद कंपनी का क्लाइंट पोर्टफोलियो और भी बड़ा हो जाएगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स तेजी से अपने इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्युफेक्चिरिंग सर्विस (EMS) बिजनेस को बढ़ा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।