Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन 17 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है, खुद जापानी इलेट्रॉनिक्स कंपनी ने "Xperia New Product Announcement" तारीख का ऐलान किया है। पिछले ही दिनों जाने-माने टिप्सटर Evan Blass ने जानकारी दी थी कि Sony इन दिनों अपने Xperia 5 II स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी 17 सितंबर को क्या लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सोनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज़ और यूट्यूब चैनल के माध्यम से नए प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है। एक्सपीरिया 5 II स्मार्टफोन Xperia 5 का ही सक्सेसर होगा, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Sony Mobile ने हाल ही में अपने आधिकारिक
Facebook पेज और
YouTube चैनल के माध्यम से जानकारी साझा की कि 17 सितंबर को नया Xperia प्रोडक्ट 9:00am CEST (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे) लॉन्च किया जाना है, जिसे इन दोनों ही चैनल्स पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इस टीज़र अन्य जानकारी नहीं दी गई है बस “#SonyXperia” हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है, तो कि स्मार्टफोन लॉन्च की ओर एक इशारा है। खबरों की मानें, तो कंपनी Xperia 5 II स्मार्टफोन इस इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकारी पिछले दिनों Evleaks द्वारा Patreon पर
लीक की गई थी।
GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में लेटेस्ट Blass रेंडर का हवाला देते हुए दावा किया कि सोनी एक्सपीरिया 5 II के कैमरा लेंस पर Zeiss T* की ब्रांडिंग है, और 3D ToF कैमरा अब मौजूद नहीं होगा। इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है एक्सपीरिया 5 II के दायीं ओर एक फिज़िकल शटर बटन भी दिया गया है। गौरतलब है कि सोनी अभी भी अपने स्मार्टफोन में शटर बटन देने वाले बहुत ही कम मैन्यफैक्चरर में से एक है।
रिपोर्ट में यह भी जनकारी दी गई है कि एक्सपीरिया 5 II में 3.5mm ऑडियो जैस होगा। हालांकि, आगामी सोनी फोन के डिस्प्ले साइट और प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Sony आगामी एक्सपीरिया प्रोडक्ट लॉन्चिंग को 17 सितंबर को अपने दोनों ही चैनल्स पर लाइवस्ट्रीम करने वाला है, जिसमें अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं।