सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स अब सभी फोन 4जी क्षमता के साथ ही बनाएगी, जिसमें एंट्री लेवल के फोन भी शामिल हैं, ताकि बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके।
कंपनी के उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने बताया, "एंट्री लेवल के फोन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भविष्य में सैमसंग के सभी फोन जिनमें एंट्री लेवल के फोन भी शामिल हैं, 4जी सुविधा से लैस होंगे। हम केवल 4जी फोन बेचेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं दिया।
उन्होंने कहा, "हमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बढोतरी की उम्मीद है, क्योंकि हम कई नए फोन लांच कर रहे हैं।"
गैलेक्सी नोट 7 के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों ने देश से बाहर से ये फोन खरीदे हैं उनको पैसे वापस किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।