Samsung W25 फोल्डेबल फोन 8-इंच डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

यूं तो Samsung ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में पहले ही पेश कर दिया था, लेकिन अब इसने इस फोल्डेबल फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी कर दी है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 नवंबर 2024 17:05 IST
ख़ास बातें
  • Samsung W25 के बेस वेरिएंट की चीन में कीमत 15,999 युआन है
  • भारतीय करेंसी के हिसाब से यह करीब 1,88,500 रुपये होते हैं
  • भारत में मौजूद Galaxy Z Fold 6 की तुलना में इसमें कई बड़े बदलाव शामिल हैं

Photo Credit: Samsung

Samsung ने चुपचाप अपने वर्चुअल असिस्टेंट Bixby के नेक्स्ट जेनरेशन को चीन में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे Samsung W25 फोल्डेबल फोन के साथ पेश किया है, जो Samsung Galaxy Z Fold 6 का रीबैज है, लेकिन कुछ बड़े बदलावों के साथ। यूं तो Samsung ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में पहले ही पेश कर दिया था, लेकिन अब इसने इस फोल्डेबल फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी कर दी है। Samsung W25 चीन के लिए एक्सक्लूसिव है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
 

Samsung W25 price, availability

Samsung W25 के बेस 16GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की चीन में कीमत 15,999 युआन (करीब 1,88,500 रुपये) है। वहीं, 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 17,999 युआन (लगभग 2,12,000 रुपये) है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध है और कंपनी का कहना है कि इसकी सेल 15 नवंबर से शुरू होगी।
 

Samsung W25 specifications

Samsung W25 एक प्रकार से Samsung Galaxy Z Fold 6 का रीबैज वेरिएंट है, लेकिन इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव केवल लुक में नहीं, बल्कि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स में भी हैं। इसमें सिरेमिक ब्लैक, "हार्ट टू द वर्ल्ड" लोगो मिलता है। वहीं, फ्रेम गोल्डन कलर के आर्मर एल्यूमीनियम से बना है। इतना ही नहीं, यह मॉडल Z Fold 6 से 1.5 mm पतला है, जिसके बाद फोल्ड करने पर इसकी कुल मोटाई 10.6 mm रहती है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो डिस्प्ले के क्षेत्र में भी एक बड़ा बदलाव है। नए Samsung W25 में बड़ा 8-इंच QXGA+ (2184 x 1968 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है, जो 20:18 डायनामिक AMOLED 2X पैनल है और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कवर स्क्रीन 6.5-इंच 21:9 HD+ डायनामिक AMOLED 2X पैनल के साथ आती है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC मिलता है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Z Fold 6 पर मौजूद 50MP प्राइमरी सेंसर के बजाय इसके रियर कैमरा सेटअप में 200MP का मेन सेंसर मिलता है। इसे 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो शूटर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बाहरी स्क्रीन पर 10MP का शूटर और मेन डिस्प्ले पर 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा है। Samsung W25 में 4,400mAh का बैटरी पैक है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ IP48 रेटेड बिल्ड मिलता है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें Dolby Atmos सपोर्ट से लैस स्टीरियो स्पीकर शामिल है। फोन Android 14 OS पर बेस्ड One UI 6.1.1 कस्टम स्किन के साथ शिप होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  2. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  3. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  2. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  3. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  4. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  5. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  6. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  7. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  8. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  9. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  10. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.