Samsung ने ऐलान कर दिया है कि वह 16 मार्च को अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Samsung Galaxy M20 के अपग्रेड Samsung Galaxy M21 को लॉन्च करेगी। फोन के डिज़ाइन की झलक देने के साथ सैमसंग ने अपन गैलेक्सी एम21 हैंडसेट के कई अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए हैं। यह फोन 6,000 एमएएच बैटरी, तीन रियर कैमरे और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M21 की
माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है। यह
Samsung India की वेबसाइट और अमेज़न पर लाइव हुई है। यानी सैमसंग का यह फोन कंपनी की साइट के अलावा अमेज़न पर भी बिकेगा। डिज़ाइन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम21 बहुत हद तक
Samsung Galaxy M31 से प्रेरित लगता है। चाहे ब्लू कलर स्कीम हो या फिर नॉच, या फिंगरप्रिंट सेंसर का आकार। प्रमोशनल तस्वीरों में हैंडसेट का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है। इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। बाकी दो कैमरों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। संभवतः इनमें से एक वाइड-एंगल शूटर होगा और दूसरा डेप्थ सेंसर हो सकता है।
Samsung ने खुलासा किया है कि
सैमसंग गैलेक्सी एम21 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। प्रतीत होता है कि यह इनफिनिटी यू डिज़ाइन से लैस है। वाटरड्रॉप नॉच में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे को जगह मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि अमेज़न और सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव माइक्रोसाइट में फोन में 6,000 एमएएच बैटरी होने का ज़िक्र है। खबर है कि यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। Galaxy M21 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसके ऊपर One UI 2.0 होगा। इसे ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट रंग में लॉन्च किया जा सकता है।