Samsung जल्द ही 20 हजार mAh बैटरी क्षमता वाला फोन पेश कर सकती है!
Samsung जल्द ही 20 हजार mAh बैटरी क्षमता वाला फोन पेश कर सकती है!
Samsung जल्द ही 20 हजार mAh बैटरी क्षमता वाला फोन पेश कर सकती है! ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि एक हालिया लीक में दावा किया गया है। स्मार्टफोन्स में अब कंपनियां 10 हजार mAh तक बैटरी देने लगी हैं। यह ट्रेंड तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है जहां कंपनियों के बीच भारी क्षमता वाली बैटरी देने की होड़ सी लगी है। इस कड़ी में लेटेस्ट फोन Honor Power 2 शामिल होने वाला है जिसमें 10080mAh की बैटरी होगी। लेकिन इन सबसे 10 कदम आगे सैमसंग कथित तौर पर 20,000 mAh की बैटरी पर काम कर रही है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Samsung की ओर से कथित तौर पर 20 हजार mAh बैटरी वाला फोन पेश किया जा सकता है। X पर एक पोस्ट में टिप्स्टर @phonefuturist की ओर से दावा किया गया है कि कोरियन कंपनी 20,000mAh की डुअल सैल बैटरी पर काम कर रही है। यह एक सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। इसके एक सैल में 12,000mAh की क्षमता होगी। यह 6.3mm फॉर्म फैक्टर में आ सकता है। जबकि दूसरा सैल 8000mAh के साथ 4mm मोटाई में आ सकता है। यानी कुल मिलाकर यह 20 हजार एमएएच पावर के साथ आएगी।
इतनी बड़ी बैटरी में कितना होगा पावर बैकअप? इस सवाल का जवाब भी टिप्स्टर ने दे दिया है। कहा गया है कि 20 हजार एमएएच की बैटरी में 27 घंटे का स्क्रीन टाइम मिलेगी। यह प्रतिवर्ष 960 चार्ज साइकल पूरी कर सकती है। हालांकि कथित तौर पर बैटरी के बारे में सामने आया है कि टेस्टिंग के दौरान यह फूल गई। हो सकता है कि लॉन्ग रन में अभी यह बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकती है।
बीते साल में स्मार्टफोन की बैटरियों की क्षमता अभूतपूर्व तौर पर बढ़ी है। पहले जहां किसी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी को हैवी कैटिगरी में रखा जाता था, 2025 के अंत तक आते-आते यह ट्रेंड 10,000mAh तक पहुंच गया। अब कंपनियां 10 हजार mAh से ज्यादा की क्षमता वाले फोन मार्केट में उतार रही हैं। यह रेस अभी यहीं पर थमती नहीं लग रही है। जल्द ही 15000mAh की बैटरी फोन में आना एक आम बात हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी