• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy S24 सीरीज 12GB रैम, 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में Rs 79,999 से शुरू, जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S24 सीरीज 12GB रैम, 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में Rs 79,999 से शुरू, जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S24 Ultra डुअल नैनो सिम डिवाइस है जो  Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करता है। फोन में 6.8 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Samsung Galaxy S24 सीरीज 12GB रैम, 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में Rs 79,999 से शुरू, जानें सबकुछ

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy S24 सीरीज 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हो गई है।

ख़ास बातें
  • लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच डाइनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है।
  • Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है।
  • तीनों ही हैंडसेट Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करते हैं।
विज्ञापन
Samsung Galaxy S24 सीरीज, जिसमें Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra को पेश किया गया है, कंपनी ने लॉन्च कर दी है। साउथ कोरियन कंपनी की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच डाइनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, 200 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है। लाइनअप में सबसे ऊपर वाला मॉडल Galaxy S24 Ultra है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। इसमें 12GB रैम, और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। सीरीज में शामिल हुए तीनों ही हैंडसेट Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करते हैं। खास बात ये कि कंपनी इनमें 7 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड देती रहेगी, साथ ही सिक्योरिटी पैच भी यूजर को मिलते रहेंगे। ऐसा ही Google की Pixel 8 सीरीज में भी देखने को मिलता है। 

Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी ने कई AI फीचर्स शामिल किए हैं जिनके बारे में डिटेल्स भी दिए हैं। फोन में ProVisual Engine दिया गया है जिसमें फोटो के लिए जेनरेटिव AI एडिट सपोर्ट मिलता है। एक नया फीचर Instant Slow-mo है, और थर्ड पार्टी ऐप्स में Super HDR सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत की बात करें तो इसका बेस 12GB रैम+256GB स्टोरेज मॉडल Rs. 1,29,999 में पेश किया गया है। कंपनी ने 12GB+512GB और 12GB+1TB कंफिग्रेशन मॉडल भी ऑप्शन में उतारे हैं जिनकी कीमत क्रमश: Rs. 1,39,999 और Rs. 1,59,999 है। 

Galaxy S24 का 8GB रैम+256GB स्टोरेज, और 8GB रैम+512GB मॉडल क्रमश: Rs. 79,999 और Rs. 89,999 में पेश किया गया है।

बात करें Galaxy S24+ की तो इसका 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल Rs. 99,999 में आता है। वहीं, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल Rs. 1,09,999 में लॉन्च किया गया है। 
 

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

Samsung Galaxy S24 Ultra डुअल नैनो सिम डिवाइस है जो  Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करता है। फोन में 6.8 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1Hz-120Hz तक वेरिएबल रेंज वाला रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस को Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिप से नवाजा गया है जिसके साथ में 12 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है। 

Samsung ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर लेंस है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है। तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 5X जूम सपोर्ट है। इसमें f/3.4 अपर्चर लेंस का इस्तेमाल हुआ है। चौथा सेंसर 10 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट फेसिंग 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जो कि f/2.2 अपर्चर लेंस है। 

स्टोरेज के लिए डिवाइस में 1TB तक स्पेस के लिए ऑप्शन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। लेकिन चार्जर यूजर को अलग से खरीदना होगा। फोन में फास्ट वायरलेस 2.0 चार्जिंग, और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी है। डिवाइस को धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए IP68 रेटिंग के साथ उतारा गया है। इसके डाइमेंशन 162.3x79x8.6mm और वजन 233 ग्राम है। 
 

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ specifications

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में कुछ स्पेसिफिकेशन समान हैं जो Galaxy S24 Ultra के साथ भी मेल खाते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.2 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। जबकि प्लस मॉडल में 6.7 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले फीचर्स अल्ट्रा मॉडल जैसे ही हैं। फोन के प्रोसेसर के बारे में अभी कंफर्मेशन आना बाकी है। स्टैंडर्ड मॉडल में 8 जीबी रैम, जबकि प्लस मॉडल में 12 जीबी रैम देखने को मिलती है।

कैमरा पर नजर डालें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस है। दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है। फोन में 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम और f/2.4 अपर्चर दिया गया है। दोनों ही फोन में अल्ट्रा मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन 512 जीबी तक इनबिल्ट स्पेस ऑफर करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन अल्ट्रा मॉडल जैसे ही हैं। फर्क बस इतना है कि ये Wi-Fi 6E नेटवर्ट सपोर्ट के साथ आते हैं। Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी है, जबकि Galaxy S24+ में 4900mAh बैटरी है। इनमें क्रमश: 25W और 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। दोनों मॉडल्स में अल्ट्रा मॉडल की तरह IP68 रेटिंग है। स्टैंडर्ड मॉडल के डाइमेंशन 147x70.6x7.6mm और वजन 167 ग्राम है, जबकि प्लस मॉडल के डाइमेंशन 158.5x75.9x7.7mm और वजन 196 ग्राम है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple अगले महीने शुरू करेगी iPhone 16, iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग!
  2. Poco F6 Pro के लॉन्च से पहले अनबॉक्सिंग वीडियो में दिखा फोन, 120W फास्ट चार्जर होगा साथ
  3. Rogbid Smart Ring 3 लॉन्च हुई 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ, हार्ट रेट, SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स
  4. Zebronics Aeon वायरलेस हेडफोन भारत में Rs 1999 में लॉन्च, 110 घंटे का है बैकअप
  5. सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले Boat Airdopes 800 भारत में Rs 1799 में लॉन्च
  6. CSK vs RCB Live: चेन्नई बनाम बैंगलोर IPL 2024 मैच लाइव यहां देखें फ्री!
  7. What is Denel Rooivalk? 27 साल में बन पाया दुनिया का यह घातक हेलीकॉप्‍टर! जानें खूबियां
  8. Honor 200 सीरीज 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 27 मई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Tecno ने लॉन्च किए Camon 30 5G, 30 Premier 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Realme GT 6T में होगी 6000 nits की सबसे चमकदार स्क्रीन, 120W फास्ट चार्जिंग! 22 मई को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »