सैमसंग इंडिया ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को मंगलवार को लॉन्च कर दिया। सैमसंग के दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फरवरी महीने के आखिर में आयोजित
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया था। भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की भिड़ंत आईफोन X, गूगल पिक्सल 2 एक्सएल जैसे हैंडसेट से होगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9 को आईफोन 8 और गूगल पिक्सल 2 जैसे स्मार्टफोन से मजबूत चुनौती मिलेगी।
सैमसंग के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा ध्यान कैमरा पर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा वेरिएबल अपर्चर सेंसर के साथ आता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Galaxy S9 और Galaxy S9+ दिखने में अपने पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। लेकिन कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। लॉन्च इवेंट में सैमसंग इंडिया ने सैमसंग गैलेक्सी एस9 और
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ की कीमत और उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी।
Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी एस9 का 64 जीबी मॉडल भारतीय मार्केट में 57,900 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, गैलेक्सी एस9+ के शुरुआती मॉडल की कीमत 64,900 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये होगी। 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में नहीं बेचा जाएगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र को गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के साथ 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम मॉल ऐप के ज़रिए खरीदारी पर भी कैशबैक दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की सबसे अहम खासियत डुअल अपर्चर सेटअप वाले प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर हैं। यह सेंसर पर्याप्त रोशनी में एफ/2.4 अपर्चर पर शूट करने में सक्षम है। वहीं, कम रोशनी में यह अपने आप एफ/1.5 अपर्चर पर काम करने लगेगा। सैमसंग का दावा है कि इस परस्थिति में गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के सेंसर 28 प्रतिशत ज़्यादा लाइट कैपचर करता है।
नए कैमरे की दूसरी अहम खासियत सुपर स्लो मोशन मोड है जो सोनी के हालिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा काम करता है। यह फोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा। आप चाहें तो इस फुटेज को जिफ के तौर पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं या अपने फोन पर एनिमिटेड वॉलपेपर बना सकते हैं।
ऐप्पल के एनिमोजी के जवाब में सैमसंग ने इस बार एआर ईमोजी पेश किया है। लेकिन यह फीचर बहुत अलग है। सैमसंग का एआर ईमोजी एक तरह से वर्चुअल अवतार है। इसकी मदद से आप अपनी 3डी तस्वीर खींच पाएंगे और उससे कस्टमाइज़्ड इमोजी बना पाएंगे। आपको 18 अलग एक्सप्रेशन मिलेंगे।
इस बार कैमरा ऐप में बिक्सबी विज़न आया है। अब आपको लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। फ्रेम में मौज़ूद बिल्डिंग या जगह की पहचान हो जाएगी। लेकिन यह फीचर चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ही होगा।
Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस दिखने में अपने पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। लेकिन कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। इनमें से सबसे अहम है, फिंगरप्रिंट सेंसर की नई जगह। एस8 और एस8 प्लस में यह सेंसर पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के बगल में था। लेकिन लेटेस्ट सैमसंग फ्लैगशिप फोन में यह कैमरे के नीचे आ गया है।
सैमसंग का कहना है कि उसने टॉप के साथ निचले हिस्से पर बेज़ल को और पतला कर दिया है। डिस्प्ले के ऊपर आइरिस स्कैनर पूरी तरह से छिप जाता है। स्क्रीन को और डार्क कर दिया गया है, ताकि उसके और बॉडी के बीच अंतर कम रहे। अब आइरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन जुगलबंदी में काम करेंगे। इसका मतलब है कि अब ऑथेंटिकेशन में दिक्कत नहीं होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 परिवार के दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।
Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।