सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर ख़बरें जोरों पर हैं। कंपनी के गैलेक्सी नोट7 ने इस साल निराश किया है। आने वाले गैलेक्सी एस8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। अब ख़बर है कि सैमसंग इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एस-पेन स्टायलस और एक्सीनॉस 8895 चिपसेट वेरिएंट दे सकती है। एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी एस8 में फिज़िकल बटन नहीं दिए जाएंगे।
एंड्रॉयड पुलिस के डेविड रूडॉक का
कहना है कि गैलेक्सी एस8 में फिज़िकल बटन नहीं होंगे और इसमें पूरी तरह से 3डी टच फंक्शनालिटी की तरह सॉफ्ट बटन दिए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि सॉफ्ट बटन कस्टमाइज्ड हो सकते हैं जबकि फिंगरप्रिंट स्कैनर को रियर पर दिया जा सकता है। हालांकि,
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की संभावना को अभी नकारा नहीं जा सकता। फिज़िकल बटन ना होने का मतलब है कि गैलेक्सी एस8 में कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिए जाएंगे। फिज़िकल बटन ना होने के चलते गैलेक्सी एस8 में पतले बे़जेल और बड़ा डिस्प्ले होगा। गैलेक्सी एस8 को 5.7 इंच और 6.2 इंच के दो स्क्रीन साइज़ में पेश किया जा सकता है।
9टू5गूगल की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी नोट7 को बंद कर दिया था। अब 6 इंच वाले गैलेक्सी एस8 में एक एस-पेन स्टायलस के साथ इसकी भरपाई करने की कोशिश की जाएगी।
इसके अलावा सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में लंबे समय प्रेशर-सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी आने की ख़बरें आती रही हैं। नवंबर में ऐसी कई रिपोर्ट आईं कि गैलेक्सी एस8 में फोर्स टच टेक्नोलॉजी दी जा सकती है और डेविड रुडॉक के लेटेस्ट ट्वीट में भी यही जानकारी दी गई है।
इससे पहले आई ख़बरों में पता चला था कि गैलेक्सी एस8 में 8 जीबी रैम दिया जाएगा। और इस फोन में हाल ही में ऐलान किया गा क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है।
एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी एस8 स्मार्टफो के भी लॉन्च होने की
ख़बरें हैं। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8895एम और 8895वी में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस8 को
अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसलिए अभी आने वाले समय में हमें आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कुछ और जानकारी मिल सकती है।