Samsung जनवरी 2025 में Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने वाला है। लॉन्च होने में अब कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। हाल ही में आगामी सीरीज का सबसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में नजर आया है। वहीं एक लीकर ने S25, S25+ और S25 Ultra के कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया है।
Samsung Galaxy S25 Ultra आया NBTC पर नजर
Samsung Galaxy S25 Ultra एनबीटीसी के डेटाबेस में मॉडल नंबर एसएम-एस938बी/डीएस के साथ नजर आया है। आपको बता दें कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा जनवरी 2025 में लॉन्च होने से पहले नवंबर 2023 में एनबीटीसी के डेटाबेस में नजर आया था। ऐसे में यह संभावना है कि Galaxy S25 Ultra जनवरी 2025 में पेश हो सकता है।
लीकर आर्सेन ल्यूपिन ने
खुलासा किया है कि Galaxy S25 में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा और Galaxy S25+ फोन 256GB और 512GB वेरिएंट में आएगा। Galaxy S25 Ultra तीन स्टोरेज ऑप्शन जैसे 256GB, 512GB और 1TB में आने की उम्मीद है। लीक में इन स्मार्टफोन की रैम की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि पूरी लाइनअप 12GB RAM की पेशकश कर सकती है।
एक अन्य लीक में Jukanlosreve ने
दावा किया है कि Galaxy S25 Ultra के 256GB वेरिएंट में 12GB रैम होगी। वहीं, 512GB और 1TB वेरिएंट में 16 GB रैम दी जाएगी। Galaxy S25 Ultra में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं Galaxy S25 और Galaxy S25+ में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। हालांकि, ऐसी संभावना है कि दोनों स्मार्टफोन कुछ मार्केट में या सभी में Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।