Samsung Galaxy S25 Edge से लेकर Vivo, Nothing और OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन देंगे जल्द दस्तक

भारत समेत दुनिया भर में स्मार्टफोन इंडस्ट्री तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Samsung एक नए फ्लैगशिप मॉडल Samsung Galaxy S25 Edge पर काम कर रहा है।
  • Vivo एक नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिपफोन Vivo X200 Pro Mini लाने वाला है।
  • Nothing कथित तौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन Nothing Phone 3 पर काम कर रहा है।
Samsung Galaxy S25 Edge से लेकर Vivo, Nothing और OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन देंगे जल्द दस्तक

Samsung Galaxy S25 में 12GB RAM है।

Photo Credit: Samsung

भारत समेत दुनिया भर में स्मार्टफोन इंडस्ट्री तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करन के लिए तैयार हैं। अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो ये आने वाले फ्लैगशिप फोन हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।

Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung एक नए फ्लैगशिप मॉडल Samsung Galaxy S25 Edge पर काम कर रहा है जो एक अल्ट्रा स्लिम प्रीमियम स्मार्टफोन बनने जा रहा है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के बावजूद इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। इस फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। इस फोन में 3,900mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Vivo X200 Pro Mini
Vivo एक नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Pro Mini लेकर आने वाला है। यह एक फ्लैगशिप ग्रेड फोन है जिसमें एडवांस Zeiss कैमरे और 6.31 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद 5,700mAh की बड़ी बैटरी होगी। अफवाह है कि Vivo X200 Pro Mini भारतीय बाजार में X200 Ultra के साथ आएगा।

Nothing Phone (3)
Nothing कथित तौर पर एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह फोन Nothing Phone (3) होने की उम्मीद है। इस फोन में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिल सकती है जो कि 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस फोन में ट्रांसपेरेंट बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ग्लिफ एलईडी इंटरफेस मिलेगा।

OnePlus 13 Mini/13T
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus एक नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम OnePlus 13 Mini या 13T हो सकता है। इस फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी। यह फोन सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें छोटे साइज के बावजूद 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। यह फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है।

Oppo Find X8S/Find X8 Mini
Oppo एक नए मिनी फोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम अभी पता नहीं चला है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह Oppo Find X8S या Find X8 Mini हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर मिलेगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »