Samsung 17 फरवरी को अपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर यूएस में अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में लीक हुए एक वीडियो में Galaxy S24 Ultra की फ्रंट स्क्रीन नजर आई है, जहां इसके फ्लैट और रेकटेंगुलर डिजाइन का पता चला है, जबकि पिछले मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले थी। आइए Galaxy S24 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कर्व्ड डिस्प्ले क्यों नहीं
कर्व्ड डिस्प्ले वैसे देखने में तो आकर्षक लगती हैं, लेकिन काफी दिक्कतें भी होती हैं। टच में दिक्कत आने की संभावना रहती है और आसानी से टूटने का डर रहता है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना भी आसान नहीं होता है। एक प्रकार से ड्यूरेबिलिटी लुक्स से पीछे रह जाती है। हालांकि, Samsung फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फ्लैट-स्क्रीन लाने में सबसे आगे नहीं है। बल्कि, Google ने Pixel सीरीज में फ्लैट डिजाइन दिया है। अब कर्व्ड डिस्प्ले Vivo, Oppo और OnePlus जैसे चीनी स्मार्टफोन तक सीमित रह गया है। वहीं Xiaomi जैसे ब्रांड क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं। इनमें न सिर्फ कॉर्नर पर बल्कि ऊपर और नीचे भी कर्व रहते हैं, जिससे वॉटरफॉल जैसा लुक आता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आएगा। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन होंगे। S24 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी-सी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एनएफसी और यूडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजी आदि शामिल होगी। यह स्मार्टफोन कई टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं इसके फ्रंट में एक 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। कैमरा सेटअप 100x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट करता है। Galaxy S24 Ultra एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड वन यूआई 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह सॉफ्टवेयर Galaxy AI के कई AI और जेनरेटिव AI फीचर्स से लैस है, जिससे एडवांस एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग के जरिए यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसके अलावा रिपोर्ट से पता चला है कि
Samsung Galaxy S24 में सॉफ्टवेयर अपडेट 7 साल तक मिल सकता है।