Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन अगले साल जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है, यदि कोरियन टेक कंपनी अपने पारंपरिक लॉन्च को फॉलो करती है तो। नई लीक में सामने आया है कि इस सीरीज़ के तीनों ही फोन चीनी की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर बैटरी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुए हैं। इसके अलावा एक टिप्सटर ने अलग से सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ स्मार्टफोन के डिस्प्ले से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की है। आपको बता दें, माना जा रहा है कि कंपनी की इस नई सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं- वो हैं Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, और Samsung Galaxy S21 Ultra।
Digital Chat Station टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिगं साइट
वीबो पर जानकारी साझा की है कि Samsung Galaxy S21 सीरीज़ 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुई है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 फोन मॉडल नंबर SM-G9910 के साथ लिस्ट हुआ है और अनुवाद के अनुसार यह फोन 3,880 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। यह फोन लिस्टिंग में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट था। वहीं, Samsung Galaxy S21+ फोन 3सी लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-G9960 के साथ लिस्ट है और इस फोन की बैटरी 4,660 एमएएच की होगी। इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन Samsung Galaxy S21 Ultra होगा, जो कि लिस्टिंग में 4,800 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है, वहीं फोन का मॉडल नंबर SM-G9980 है। टिप्सटर ने जानकारी दी कि यह तीनों ही फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। इसके अलवा यह पहले ऐसे फोन होंगे जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर से
लैस होंगे।
इससे अलग, जाने-माने Ice Universe टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के डिस्प्ले से संबंधित जानकारी
साझा की है। टिप्सटर के मुताबिक यह फोन समान चौड़ाई के चार साइड्स वाले डिज़ाइन के साथ आएंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस21 और सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस फोन 2D स्क्रीन के साथ आएंगे, जिसका मतलब यह है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन घुमावदार किनारों के साथ आएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ अगले साल जनवरी महीने में
दस्तक दे सकती है, जिसका प्रोडक्शन कार्य 2020 में ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज़ के कथित रेंडर्स भी सामने आए थे, जिसमें गैलेक्सी एस21 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ स्थित था, जबकि इसका अल्ट्रा वेरिएंट क्वाड रियर कैमरा के साथ देखा जा सकता है।