Samsung Galaxy S10 सीरीज़ स्मार्टफोन को कथित रूप से एंड्रॉयड 11 आधारित स्टेबल One UI 3.0 अपडेट स्विट्जरलैंड में मिलना शुरू हो गया है। Samsung Galaxy S10e और Samsung Galaxy S10 5G को स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। संभवाना है कि Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन को भी वन यूआई 3.0 अपडेट जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस10 हैंडसेट को अपडेट के साथ कथित रूप से एंड्रॉयड 11 और वन यूआई 3.0 के फीचर्स भी मिलें हैं। यह अपडेट जनवरी 2021 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है।
XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy S10e और
Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन के लिए One UI 3.0 अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न G97xFXXU9ETLJ है। यदि आपके पास योग्स स्मार्टफोन है और आपको अब-तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप इसे मैनुअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट में जाना होगा, जहां सिस्टम अपडेट को देखें और डाउनलोड व इंस्टॉल करें।
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई और सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी अपडेट फोन में वन यूआई 3.0 फीचर्स लेकर आए हैं, जैसे कि रिफ्रेश यूआई डिज़ाइन, इम्प्रूव्ड लॉकस्क्रीन, फीचर-रीच कीबोर्ड, लॉकस्क्रीन विजेट्स, अपडेट स्टॉक ऐप्स और इम्प्रूव्ड सिक्योरिटी और परफोर्मेंस।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ को एंड्रॉयड 11 के फीचर्स भी प्राप्त होंगे, जिसमें चैट बबल्स, कंवर्सेशन सेक्शन्स, मीडियया प्लेबैक विजेट्स, वन-टाइम परमिशन आदि शामिल हैं।
SamMobile की
रिपोर्ट के अनुसार, जिन्होंने गैलेक्सी एस10 वन यूआई 3.0 बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल किया है, उन्हें यह स्टेबल अपडेट इस हफ्ते प्राप्त नहीं हो सकता। इसके बजाय एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.5 अपडेट के कुछ दिन बाद उन्हें एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.0 अपडेट मिल सकता है।
जैसे कि ऊपर बताया गया है एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.0 अपडेट केवल स्विट्जरलैंड के यूज़र्स के लिए साझा किया गया है। हालांकि, आने वाले हफ्तों में इसे अन्य क्षेत्रों में भी पेश किया जा सकता है।