सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो के विमान में एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 की बैटरी में अचानक आग लग गई। प्राइवेट विमान सेवा इंडिगो के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद डीजीसीए ने कंपनी अधिकारियों को सम्मन भेज दिया है। इसके अलावा दिग्गज दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पूरी नोट सीरीज को फ्लाइट में ले जाने पर बैन लगा दिया है।
अधिकारियों के अनुसार कैबिन क्रू के सदस्यों को विमान में एक सीट के ऊपर आग लगने की जानकारी मिली। क्रू सदस्यों ने तेजी से उस पर काबू पा लिया और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी।
यह कदम दुनियाभर में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन की बैटरी में आग लगने की घटनाओं के करीब दो हफ्ते बाद उठाया था। हालांकि, भारत में किसी फ्लाइट में सैमसंग डिवाइस में विस्फोट होने की यह पहली घटना है।
सूत्रों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 में शुक्रवार को 7 बजकर 45 मिनट पर विस्फोट के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान के क्रू को इसके बाद फायर एक्सटिंगुइशर का इस्तेमाल करना पड़ा। भारतीय नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सैंमसंग के अधिकारियों को सोमवार को घटना की जांच के लिए बुलाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।