Samsung Galaxy Note 9 का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है। थोड़ी ही देर में न्यू यॉर्क में आयोजित हो रहे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 को पेश कर दिया गया है। बता दें कि Samsung Galaxy Note 9 हैंडसेट बीते साल के Galaxy Note 8 का अपग्रेड है। बता दें कि Samsung Galaxy Note 9 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिलीज तारीख का आधिकारिक ऐलान लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।
लॉन्च इवेंट की शुरुआत में सैमसंग के आईटी और मोबाइल डिविज़न के प्रेसिडेंट व सीईओ डीजे कोह आए। उन्होंने सैमसंग की रणनीति से अवगत कराया। उनका कहना था कि कंपनी की कोशिश यूज़र की ज़रूरतों को पूरा करने की है।
सैमसंग के स्पेसिफिकेशन किए जा रहे हैं सार्वजनिकयह मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक कॉपर, ओसियन ब्लू, लेवेंडर पर्पल रंग में आएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी से शुरू होगी। एक वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज वाला भी है। फोन में 512 जीबी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
Galaxy Note 9 में 6.4 इंच का डिस्प्ले है। एस पेन को अपग्रेड किया गया है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। सेटअप हॉरीजॉन्टल है।
Samsung Galaxy Note 9 का लाइव स्ट्रीम
अच्छी खबर यह है कि सैमसंग के सभी फैन्स के लिए गैलेक्सी नोट 9 का लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन उपलब्ध है। आप चाहें तो नीचे इंबेड किए गए यूट्यूब वीडियो पर प्ले बटन को टैप करके इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे। इसके अलावा हम इवेंट के दौरान इस कॉपी को अपडेट भी करते रहेंगे। आप पेज को रिफ्रेश करके नई जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत
इंडोनेशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 13,500,000 (लगभग 64,000 रुपये) होगी। वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसकी रूस में कीमत IDR 17,500,000 (लगभग 82,800 रुपये) होगी। ग्राहकों के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Note 9 के कथित स्पेसिफिकेशन
अब तक लीक हुई जानकारियों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 हो सकता है। स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 होगा, जो इससे पहले Samsung Galaxy S9 में आया था। कैमरा की बात करें तो सैमसंग का यह फैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के चिपसेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
भारत में Samsung Galaxy Note 9 एक्सीनॉस 9820 चिपसेट और अमेरिका में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम आने की उम्मीद है। बैटरी क्षमता 4000 एमएएच है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आएगा। S Pen को कैमरे के लिए एक रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।