Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की कीमत एक बार फिर से ऑनलाइन सामने आईं है। बता दें, इससे कुछ दिन पहले भी टिप्सटर द्वारा गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की कथित कीमत का खुलासा किया गया था। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार गैलेक्सी नोट 20 मॉडल्स की शुरुआती कीमत EUR 949 (लगभग 83,300 रुपये) होगी। वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत को लेकर दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,14,000 रुपये) होगी। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा दोनों ही फोन 4जी और 5 जी कनेक्टिविटी विकल्प के साथ मिलेंगे। वहीं इन स्मार्टफोन्स में Galaxy Note 10 मॉडल्स की तुलना में कई हार्डवेयर अपग्रेड्स भी दिए होंगे।
Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra price (rumoured)
सैमसंग फोकस डच ब्लॉग GalaxyClub की
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy Note 20 की शुरुआती कीमत EUR 949 (लगभग 83,300 रुपये) होगी, जबकि इसके 5जी वेरिएंट की शुरुआती कीमत EUR 1,049 (लगभग 92,000 रुपये) होगी। जो कि Galaxy Note 10 सीरीज़ के अनुरूप ही है। हालांकि,
Galaxy Note 20 Ultra की कीमत को लेकर दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,14,000 रुपये) होगी, जहां आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
Galaxy Note 10+ की कीमत EUR 1,099 (लगभग 96,200 रुपये) है।
यह कीमत कथित रूप से बेल्जियम और नीदरलैंड मार्केट्स की है। इसके अलावा कीमत पिछले दिनों सामने आई कीमते से भी काफी अलग है, जिसमें टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने
खुलासा किया था कि Galaxy Note 20 4G और Galaxy Note 20 5G की कीमत क्रमशः 999 यूरो (लगभग 87,600 रुपये) और 1,099 यूरो (लगभग 96,400 रुपये) हो सकती है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि Galaxy Note 20 Ultra के 5G वेरिएंट की कीमत 1,349 यूरो (लगभग 1.18 लाख रुपये) हो सकती है। हालांकि, दोनों सूत्रों के द्वारा बताई गई कीमतों में अंतर उनके बाजार के आधार पर हो सकता है।
आपको बता दें, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के अलावा, सैमसंग चार अन्य डिवाइस भी Galaxy Unpacked 2020 इवेंट में लॉन्च करने वाला है, जो कि 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। यह चार डिवाइस Galaxy Z Fold 2 5G, Galaxy Buds Live, Galaxy Watch 3, और Galaxy Tab S7 सीरीज़ हो सकते हैं।