Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ को लेकर खबर है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद यह सीरीज़ अपने तय समय पर लॉन्च होगी। यह सीरीज़ इस साल अगस्त में लॉन्च होने वाली है। COVID-19 यानी कोरोना वायरस की वजह से टेक इंडस्ट्री को एक भारी धक्का लगा है, जिसके कारण न केवल कई लॉन्च इवेंट रद्द हुए बल्कि सप्लाई भी रुकी हुई है। जहां ज्यादतर टेक कंपनियां इस संकट के समय में या तो लॉन्च इवेंट की तारीखों को आगे बढ़ा रही हैं या फिर ऑनलाइन लॉन्च इवेंट का सहारा ले रही हैं, उसी बीच खबर है कि Samsung अभी भी अपने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट पर काम कर रही है, जो कि अगस्त में आयोजित होना है।
Korea Herald की रिपोर्ट के मुताबिक,
Samsung ने अभी से Galaxy Note 20 लॉन्च इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह लॉन्च इवेंट अगस्त महीने में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें Samsung Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है। इस रिपोर्ट में इंसाइडर सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी नोट लॉन्च की तैयारी चल रही है और इसमें कोई देरी नहीं होगी। हालांकि, सूत्र का कहना है कि ऑनलाइन इवेंट आयोजन की भी संभावना है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 डिवाइस को जुलाई में ही पेश किए जाने का अफवाह है।
Samsung Galaxy Note 20+ 5जी स्मार्टफोन हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-N986U के साथ
लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग से पता चला किकि फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम से लैस होगा।
वहीं, फरवरी में एक पेटेंट एप्लिकेशन सामने आई थी जिससे इशारा मिला था कि Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ में वाटरफॉल डिस्प्ले होगा।