Samsung Galaxy M40 को नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिला लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच

Samsung Galaxy M40 Update: सैमसंग गैलेक्सी एम40 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। गैलेक्सी एम40 अपडेट के बारे में जानें।

Samsung Galaxy M40 को नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिला लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच

Samsung Galaxy M40 Update: सैमसंग गैलेक्सी एम40 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M40 Update के साथ आ रहा है क्यूआर स्कैनर
  • 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है सैमसंग गैलेक्सी एम40 में
  • सैमसंग गैलेक्सी एम40 अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्जन M405FDDU1ASH1 है
विज्ञापन
Samsung Galaxy M40 Update: सैमसंग गैलेक्सी एम40 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। गैलेक्सी एम40 अपडेट के साथ यूज़र को क्यूआर स्कैनर, अलग से नाइट मोड और अगस्त 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलेगा। Samsung ब्रांड के इस हैंडसेट को मिले लेटेस्ट अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्जन M405FDDU1ASH1 है। गैलेक्सी एम40 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 366 एमबी है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।

कहा जा रहा है कि अपडेट को भारत में रह रहे Samsung Galaxy M40 (रिव्यू) यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर M405FDDU1ASH1 है और अपडेट का फाइल साइज़ 366 एमबी है। ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट करें।
rocgdbdo

Samsung Galaxy M40 Update: सैमसंग गैलेक्सी एम40 को मिला अपडेट

चेंजलॉग से इस बात का संकेत मिला है कि गैलेक्सी एम40 को मिला लेटेस्ट अपडेट अलग से क्यूआर स्कैनर के साथ आ रहा है। अपडेट से कुल मिलाकर फोन की सिक्योरिटी में भी सुधार होगा, साथ ही अपडेट के साथ अगस्त 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी रोल आउट किया गया है।

चेंजलॉग में इस बात का जिक्र नहीं है लेकिन SamMobile की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपडेट के साथ कैमरा ऐप में अलग से नाइट मोड भी मिलेगा जो कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम40 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम40 को इस साल जून में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी एम40 में फुल-एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »