Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन गूगल प्ले कन्सोल वेबसाइट पर भारत लॉन्च से कुछ दिन पहले ही लिस्ट कर दिया गया है। आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी प्रतीत होता है कि फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा। गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट पर भी दो अलग वर्ज़न के साथ लिस्ट हुआ था। यह स्मार्टफोन Galaxy M31 फोन का सक्सेसर हो सकता है, जो कि पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।
Google Play Console वेबसाइट पर
Samsung Galaxy M32 फोन कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट है, जिसकी जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। ऑनलाइन लिस्टिंग में फोन का रेंडर भी शामिल है, जो कि सैमसंग साइट पर दिख चुके मॉडल के समान ही प्रतीत होता है।
Samsung Galaxy M32 specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन Android 11 के साथ दस्तक देगा। फोन में फुल एचडी+ (1,080x2,009 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6769T प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर होगा। बता दें, हाल ही में एक
रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 6 जीबी रैम मिलेगी।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की हो सकती है।
गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी जानकारी के अलावा, यह फोन Google Play Supported Devices
लिस्ट पर भी दिख चुका है। इस लिस्ट में यह फोन मॉडल नंबर SM-M325F और SM-M325FV के साथ लिस्ट था।
कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 का भारत लॉन्च
21 जून को है। Amazon पर यह फोन लिस्ट हो चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन यहां पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।