Samsung SM-M315F नाम के एक स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन है। लिस्टिंग से सैमसंग के इस फोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। Samsung ने अपनी गैलेक्सी एम सीरीज से इस साल ही पर्दा उठाया था और अब तक कई किफायती हैंडसेट लॉन्च भी किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M30 का अपग्रेड होगा। गैलेक्सी एम30 हैंडसेट 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और तीन रियर कैमरे के साथ आया था। गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर और रैम के बारे में जानकारी मिली है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया,
Samsung के एक स्मार्टफोन को SM-M315F मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31 है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर है। गैलेक्सी एम31 को 2 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। लॉन्च के वक्त और रैम वेरिएंट आना तय है। फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 348 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,214 प्वाइंट मिले।
खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 को डेवलप करने का काम अभी शुरू ही हुआ है। इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह फोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम के साथ आएगा। फिलहाल, साफ नहीं है कि कंपनी किस प्रोसेसर और कितने रैम को इस फोन का हिस्सा बनाएगी। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम31 में तीन रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
याद रहे कि
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को इस साल ही एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।