Samsung Galaxy M12 भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ 10,999 में लॉन्च, इस दिन होगी सेल

Samsung Galaxy M12 को Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए 18 मार्च से बेचा जाएगा। शुरुआत में ICICI बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy M12 भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ 10,999 में लॉन्च, इस दिन होगी सेल

Samsung Galaxy M12 की भारत में कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M12 भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च
  • 6,000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से है लैस
  • 18 मार्च से Amazon और Samsung.com के जरिए होगी ऑनलाइन सेल
विज्ञापन
Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और सैमसंग का Exynos 850 चिपसेट शामिल है। फोन अमेज़न के जरिए बेचा जाएगा। गैलेक्सी एम12 में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। Samsung Galaxy M12 में 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4GB और 6GB रैम वाले दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बता दें कि पिछले महीने इसे वियतनाम में भी लॉन्च किया जा चुका है।
 

Samsung Galaxy M12 price in India, availability

Samsung Galaxy M12 के 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। इसका एक 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। फोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमरल्ड ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। यह Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए 18 मार्च दोपहर 12 बजे से सेल पर आएगा। शुरुआत में ICICI बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
 

Samsung Galaxy M12 specifications

ड्यूल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एम12 एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core पर चलता है। फोन में 6.5-inch HD+ (720x1,600 पिक्सल) TFT इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy M12 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy M12 में 6,000mAh बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह 58 घंटों तक का टॉक टाइम दे सकती है। फोन का डायमेंशन 164.0x75.9x9.7mm और वज़न 221 ग्राम है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Skyline 2 फोन लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक, जुलाई में देगा दस्तक!
  2. iQOO की Z10 Turbo सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  3. AKAI ने भारत में लॉन्च की PM1 फिल्ट्रेशन, 5-स्टार तक रेटिंग वाली नई AC रेंज, जानें कीमत
  4. Insta360 X5 भारत में लॉन्च, 8K रिकॉर्डिंग और AI चिप के साथ आया नया 360° कैमरा, जानें कीमत
  5. Lyne Originals ने भारत में लॉन्च किए चार नए ऑडियो प्रोडक्ट्स, कीमत Rs 199 से शुरू
  6. Ola Electric को बड़ा झटका, महाराष्ट्र में सरकार ने बंद किए कंपनी के 75 स्टोर्स
  7. Rs 20 हजार से कम होगी CMF Phone 2 Pro की कीमत? लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  8. Flipkart की IPO लाने की तैयारी, सिंगापुर से भारत शिफ्ट होगी होल्डिंग कंपनी
  9. Apple AirTag को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च हुआ Moto Tag, जानें कीमत
  10. Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »