Samsung Galaxy M10 खरदीने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy M10 की कीमत में कटौती केवल सीमित समय के लिए हुई है। Galaxy M10 पर मिल रहा लिमिटेड-पीरियड ऑफर का लाभ आप ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और Samsung इंडिया की वेबसाइट से उठा सकते हैं। याद करा दें कि Samsung ने इस साल के शुरुआत में Galaxy M20 के साथ Galaxy M10 को भारत में लॉन्च किया था। Galaxy M10 को 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung ब्रांड के इस हैंडसेट में इनफिनिटी-वी डिस्प्ले पैनल और दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
Samsung Galaxy M10 की भारत में कीमत
सैमसंग इंडिया के ट्विटर अकाउंट से हाल ही में
ट्वीट करके Galaxy M10 की कीमत में सीमित समय के लिए कटौती की घोषणा की गई है। ट्वीट में इस बात का जिक्र है कि Galaxy M10 के 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 6,990 रुपये तो वहीं इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
याद करा दें कि, सैमसंग Galaxy M10 को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। भारतीय मार्केट में गैलेक्सी एम10 के 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये तो वहीं इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये की कीमत के साथ
उतारा गया था। आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, Galaxy M10 नई कीमत के साथ
Amazon.in और Samsung इंडिया की
वेबसाइट पर लिस्ट है।
अमेज़न पर तो नई कीमत के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम10 को लिस्ट किया जा चुका है लेकिन खबर लिखे जाने तक कंपनी की वेबसाइट पर 3 जीबी रैम वेरिएंट तो 7,990 रुपये के साथ लिस्ट था लेकिन इसका 2 जीबी रैम वेरिएंट पुरानी कीमत के साथ ही उपलब्ध था।
सैमसंग ने बताया कि यह कटौती केवल सीमित समय के लिए है, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि आखिर यह ऑफर कब तक जारी रहेगा। नई कीमत के बाद अब Samsung Galaxy M10 मार्केट में मौजूद
Realme C1 और Nokia 2.2 स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा। इसके अलावा Samsung ब्रांड का यह हैंडसेट 4 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले Redmi 7A को भी टक्कर देगा।
Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Samsung Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर चलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Samsung Galaxy M10 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी सेंसर फेस अनलॉक के काम भी आएगा। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।