सैमसंग ने पिछले साल जुलाई में गैलेक्सी फोल्डर स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। पिछले काफी समय से सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर के अपग्रेडेड वेरिएंट को लेकर खबरें जोरों पर हैं। नए गैलेक्सी फोल्डर को सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 कहा जा रहा है। अब इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक में सामने आईं हैं।
playfuldroid.com पर
लीक हुईं इन तस्वीरों में सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 (एसएम- जी1600) डिवाइस को हर एंगल से देखा जा सकता है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिेकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ था।
गैलेक्सी फोल्डर 2 में स्नैपड्रैगन चिपसेट और 3.8 डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन में 2 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 16 जीबी होगी। बात करें सैमसंग के इस आने वाले हैंडसेट के कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 1950 एमएएच की बैटरी। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा।
याद दिला दें कि करीब 16,350 रुपये वाले
सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर में 3.8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। गैलेक्सी फोल्डर फ्लिप फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीस/ए-जीपीएस, 3जी, एलटीई और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट में 1800mAh की बैटरी है।