Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A91 फोन जल्द ही लॉन्च होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए71 और सैमसंग गैलेक्सी ए91 स्मार्टफोन नीदरलैंड्स मार्केट में उतारे जाएंगे। इन सैमसंग फोन को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पाई पर चलेंगे। कंपनी अभी सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन के नए वेरिएंट लाने की भी तैयारी है। Samsung ने पहले ही गैलेक्सी ए10एस, गैलेक्सी ए30एस और गैलेक्सी ए50एस को लॉन्च किया है। कई हैंडसेट को वाई-फाई एलायंस और गीकबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया है।
गैलेक्सीक्लब की रिपोर्ट में कहा गया है कि
सैमसंग गैलेक्सी ए71 और सैमसंग गैलेक्सी ए91 को नीदरलैंड्स में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेंगे और इन्हें 2020 में मार्केट में उतारा जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इन हैंडसेट को सैमसंग गैलेक्सी एस11 सीरीज़ से पर्दा उठाने के बाद मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट में इन हैंडसेट को यूरोप के अन्य मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गैलेक्सी ए71 में नया एक्सीनॉस 9630 प्रोसेसर होगा जिसपर कंपनी काम कर रही है। यह चिपसेट मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए बना है। इसे सबसे पहले गैलेक्सी ए सीरीज़ के एक फोन में इस्तेमाल किया जाएगा।
दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए71 में चार रियर कैमरों वाला सेटअप होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लें और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर हो सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए91 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर हो सकता है। 108 मेगापिक्सल वाला सेंसर 27 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें खींचेगा।
जानकारी मिली है कि गैलेक्सी ए91 में 6.7 इंच डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन हो सकता है। सेल्फी कैमरे को गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ की तरह मध्य में जगह मिलेगा। इसमें 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।