Samsung Galaxy A60 और Galaxy A70 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। Galaxy A-सीरीज़ के दोनों ही आगामी फोन तीन रियर कैमरों के साथ आ सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए60 (Galaxy A60) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Galaxy A70) इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। TENAA लिस्टिंग से नए स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और डिस्प्ले साइज़ के बारे में भी पता चला है।
Samsung अपने आगामी Galaxy A60 और Galaxy A70 स्मार्टफोन को अगले माह Galaxy A90 और Galaxy A40 के साथ 10 अप्रैल 2019 को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए90 (Samsung Galaxy A90) के स्क्रीन साइज़ के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
टीना वेबसाइट पर सामने आई तस्वीर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए60 में इनफिनिटी ओ-डिस्प्ले पैनल और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
टीना लिस्टिंग में Galaxy A60 का मॉडल नंबर SM-A6060 दिखाई दे रहा है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,410 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.2×73.9×7.9 मिलीमीटर है।
वहीं, दूसरी तरफ Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन इनफिनिटी-वी या इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को नहीं मिली, ऐसे में सैमसंग ब्रांड का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश है।
टीना लिस्टिंग में
Galaxy A70 का मॉडल नंबर SM-A7050 दिखाई दे रहा है, यह फोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,400 एमएएच की बैटरी और फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.2×76.7×7.9 मिलीमीटर है। एक बात जो दोनों ही हैंडसेट में एक सामान हैं वह यह है कि दोनों ही फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
पॉपुलर टिप्स्टर
OnLeaks ने दावा किया है कि Samsung Galaxy A90 में 6.73 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की भी उम्मीद है। हाल ही में सैमसंग वेबसाइट ने इस बात से पर्दा उठाया था कि
गैलेक्सी 90 में नॉचलेस डिस्प्ले होगा।
Samsung अगले महीने 10 अप्रैल को प्रेस इवेंट का आयोजन करने वाली है जहां गैलेक्सी ए90 और
गैलेक्सी ए40 को लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि इवेंट के दौरान सैमसंग Galaxy A60 और Galaxy A70 फोन से भी पर्दा उठा सकती है।